ETV Bharat / state

महाकाल लोक मामले में कोर्ट की शरण लेगी कांग्रेस, CM शिवराज पर लगाया भ्रष्टों को बचाने का आरोप

एक सप्ताह पहले उज्जैन में आए तूफान की वजह से महाकाल लोक में सप्तऋषियों की मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं, जिसके बाद कांग्रेस लगातार प्रदेश सरकार पर हमलावर हो गई है. अब मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता के.के मिश्रा ने शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. इसको लेकर अब कांग्रेस हाईकोर्ट की शरण लेगी.

congress take mahakal lok case to high court
महाकाल लोक मामले में कोर्ट की शरण लेगी कांग्रेस
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 9:41 PM IST

कांग्रेस महाकाल लोक मामले को हाईकोर्ट ले जाएगी

इंदौर। महाकाल लोक में आंधी और बारिश के कारण सप्तऋषियों की मूर्तियां क्षतिग्रस्त होने को लेकर कांग्रेस शिवराज सरकार के खिलाफ आक्रामक मूड में है. लिहाजा शनिवार को कांग्रेस ने महाकाल लोक के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को लेकर सीधे तौर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर दोषियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. कांग्रेस मीडिया सेल के प्रभारी के.के मिश्रा ने शनिवार को इंदौर में कहा कि "महाकाल लोक में इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद सीएम शिवराज ने एक शब्द नहीं कहा. अधिकारियों को मलाईदार पद देकर संरक्षण दिया जा रहा है."

महाकाल लोक घटना पर कांग्रेस का वार: उज्जैन महाकाल लोक घोटाले को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी महेंद्र जोशी और मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता के.के मिश्रा ने शनिवार को प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि "भाजपा की शिवराज सरकार अब देवस्थल को भी भ्रष्टाचार की परिधि में ले आई है. इससे बड़ा दुर्भाग्य देश की सरकार द्वारा देश की राजनीतिक इतिहास में नहीं हुआ है. उज्जैन महाकाल लोक का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने 7 माह पहले किया था. लेकिन इतने बड़े घोटाले पर उनकी चुप्पी भी भ्रष्टाचार पर सवाल खड़े कर दिए. इसको लेकर कांग्रेस महाकाल लोक में हुए घोटाले के उच्च स्तरीय जांच हाई कोर्ट न्यायाधीश के द्वारा करने की मांग कर रही है."

सीएम शिवराज पर भ्रष्टाचार का आरोप: कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर गंभीर आरोप लगाते हुए महाकाल लोक घोटाले में इनके शामिल होने की बात भी कही है. कांग्रेस का कहना है कि घटना के 7 दिन बाद भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसी भी अधिकारियों पर जांच नहीं बैठाई है. इससे साफ लगता है कि भ्रष्टाचार में शामिल उन अधिकारियों को सीएम शिवराज का संरक्षण मिल रहा है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता के.के मिश्रा ने बताया कि "भाजपा की शिवराज सरकार के खिलाफ करीब ढाई सौ घोटालों के पेपर हैं, जिसमें लिया गया भारी कमीशन भ्रष्टाचार की प्यास को नहीं बुझा पाया है." वाहनों की स्पीड का जिक्र करते हुए के.के मिश्रा ने कहा कि "40 की स्पीड वाहन यात्री और चालक दोनों के लिए सुरक्षित है. लेकिन कमीशन राज में मात्र 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं ने हमारे भगवानों को भी नहीं छोड़ा है. इस कलयुग में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा का बड़ा संदेश है. पूरे मामले की एक जांच रिपोर्ट अध्यक्ष कमलनाथ को देंगे, इसके बाद विधि विशेषज्ञों से चर्चा कर हाई कोर्ट में भी उन लोगों को बेनकाब करने के लिए जाएंगे जिन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बचाने में जुटे हुए हैं."

पढ़ें ये खबरें भी...

जेल में दिखेंगे शिवराज: कांग्रेस का आरोप है कि "जिस मूर्ति को उज्जैन महाकाल लोक में लगाया गया है वह चाइना का माल है. उनका निर्माण चाइना के मटेरियल से हुआ है." के.के मिश्रा ने कहा कि "मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को देवी अहिल्या के चरणों में नाक रगड़ कर माफी मांगनी चाहिए कि उन्होंने बाबा महाकाल लोक में भ्रष्टाचार किया है. कांग्रेस पार्टी 1 सप्ताह के अंदर हाईकोर्ट में भी दस्तक देगी और सीएम शिवराज का चेहरा हम सड़कों पर न्यायालय के माध्यम से उजागर करेंगे. जितना केस लगाना है उतना केस कांग्रेस पर लगा लो. मुख्यमंत्री जी मैं आपको चुनौती देता हूं और मैं दावे से कहता हूं कि 21 केस मुझ पर चल रहे हैं तो आप 100 केस लगा दीजिए लेकिन यह कांग्रेस पार्टी अंग्रेजों से लड़ी है, भाजपा के भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ भी खड़ी रहेगी. 5 माह तक मुख्यमंत्री हैं. अब कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है उसके बाद शिवराज सिंह चौहान और भ्रष्ट अधिकारी जेल में दिखेंगे."

अधिकांश ठेके गुजरात कंपनियों के नाम: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता के.के मिश्रा ने आरोप लगाया कि "देश के अधिकांश विकास कार्यों का ठेका गुजरात की कंपनियों को ही क्यों दिया जाता है. गुजरात की कंपनी मध्य प्रदेश को लूट रही हैं, जिसमें एमपी बावरिया कंपनी भी शामिल है."

कांग्रेस महाकाल लोक मामले को हाईकोर्ट ले जाएगी

इंदौर। महाकाल लोक में आंधी और बारिश के कारण सप्तऋषियों की मूर्तियां क्षतिग्रस्त होने को लेकर कांग्रेस शिवराज सरकार के खिलाफ आक्रामक मूड में है. लिहाजा शनिवार को कांग्रेस ने महाकाल लोक के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को लेकर सीधे तौर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर दोषियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. कांग्रेस मीडिया सेल के प्रभारी के.के मिश्रा ने शनिवार को इंदौर में कहा कि "महाकाल लोक में इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद सीएम शिवराज ने एक शब्द नहीं कहा. अधिकारियों को मलाईदार पद देकर संरक्षण दिया जा रहा है."

महाकाल लोक घटना पर कांग्रेस का वार: उज्जैन महाकाल लोक घोटाले को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी महेंद्र जोशी और मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता के.के मिश्रा ने शनिवार को प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि "भाजपा की शिवराज सरकार अब देवस्थल को भी भ्रष्टाचार की परिधि में ले आई है. इससे बड़ा दुर्भाग्य देश की सरकार द्वारा देश की राजनीतिक इतिहास में नहीं हुआ है. उज्जैन महाकाल लोक का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने 7 माह पहले किया था. लेकिन इतने बड़े घोटाले पर उनकी चुप्पी भी भ्रष्टाचार पर सवाल खड़े कर दिए. इसको लेकर कांग्रेस महाकाल लोक में हुए घोटाले के उच्च स्तरीय जांच हाई कोर्ट न्यायाधीश के द्वारा करने की मांग कर रही है."

सीएम शिवराज पर भ्रष्टाचार का आरोप: कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर गंभीर आरोप लगाते हुए महाकाल लोक घोटाले में इनके शामिल होने की बात भी कही है. कांग्रेस का कहना है कि घटना के 7 दिन बाद भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसी भी अधिकारियों पर जांच नहीं बैठाई है. इससे साफ लगता है कि भ्रष्टाचार में शामिल उन अधिकारियों को सीएम शिवराज का संरक्षण मिल रहा है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता के.के मिश्रा ने बताया कि "भाजपा की शिवराज सरकार के खिलाफ करीब ढाई सौ घोटालों के पेपर हैं, जिसमें लिया गया भारी कमीशन भ्रष्टाचार की प्यास को नहीं बुझा पाया है." वाहनों की स्पीड का जिक्र करते हुए के.के मिश्रा ने कहा कि "40 की स्पीड वाहन यात्री और चालक दोनों के लिए सुरक्षित है. लेकिन कमीशन राज में मात्र 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं ने हमारे भगवानों को भी नहीं छोड़ा है. इस कलयुग में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा का बड़ा संदेश है. पूरे मामले की एक जांच रिपोर्ट अध्यक्ष कमलनाथ को देंगे, इसके बाद विधि विशेषज्ञों से चर्चा कर हाई कोर्ट में भी उन लोगों को बेनकाब करने के लिए जाएंगे जिन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बचाने में जुटे हुए हैं."

पढ़ें ये खबरें भी...

जेल में दिखेंगे शिवराज: कांग्रेस का आरोप है कि "जिस मूर्ति को उज्जैन महाकाल लोक में लगाया गया है वह चाइना का माल है. उनका निर्माण चाइना के मटेरियल से हुआ है." के.के मिश्रा ने कहा कि "मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को देवी अहिल्या के चरणों में नाक रगड़ कर माफी मांगनी चाहिए कि उन्होंने बाबा महाकाल लोक में भ्रष्टाचार किया है. कांग्रेस पार्टी 1 सप्ताह के अंदर हाईकोर्ट में भी दस्तक देगी और सीएम शिवराज का चेहरा हम सड़कों पर न्यायालय के माध्यम से उजागर करेंगे. जितना केस लगाना है उतना केस कांग्रेस पर लगा लो. मुख्यमंत्री जी मैं आपको चुनौती देता हूं और मैं दावे से कहता हूं कि 21 केस मुझ पर चल रहे हैं तो आप 100 केस लगा दीजिए लेकिन यह कांग्रेस पार्टी अंग्रेजों से लड़ी है, भाजपा के भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ भी खड़ी रहेगी. 5 माह तक मुख्यमंत्री हैं. अब कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है उसके बाद शिवराज सिंह चौहान और भ्रष्ट अधिकारी जेल में दिखेंगे."

अधिकांश ठेके गुजरात कंपनियों के नाम: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता के.के मिश्रा ने आरोप लगाया कि "देश के अधिकांश विकास कार्यों का ठेका गुजरात की कंपनियों को ही क्यों दिया जाता है. गुजरात की कंपनी मध्य प्रदेश को लूट रही हैं, जिसमें एमपी बावरिया कंपनी भी शामिल है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.