इंदौर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के मध्यप्रदेश से राज्यसभा भेजे जाने की अटकलों पर बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की प्रभारी बनी तो वहां सीटें दो से घटकर एक रह गई, अब यदि मध्यप्रदेश में भी वो आना चाहती हैं तो यहां भी स्थिति वैसी ही होगी.
शाहनवाज हुसैन ने एनआरसी और सीएए के मुद्दे पर भी पार्टी का बचाव किया. उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में जो अल्पसंख्यक धरने पर बैठे हैं, उन्हें अब उठ जाना चाहिए क्योंकि सीएए से किसी भी मुस्लिम के हित प्रभावित नहीं होंगे.
शाहनवाज ने कहा कि पूर्व में भी जब भाजपा की सरकारें नहीं थी, तब पाकिस्तान के लोगों को भी भारत की नागरिकता मिली, इसलिए जो लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं, वे दरअसल भटके हुए मुस्लिम हैं. देश के चुनिंदा अल्पसंख्यक ही इस कानून का विरोध कर रहे हैं. जो इस विधेयक की वास्तविकता जानते हैं, वो विरोध करने वालों के साथ नहीं हैं.
मध्यप्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून लागू नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार लाचार और कमजोर है, जिसके रोकने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. शाहनवाज हुसैन बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए इंदौर पहुंचे थे.