इंदौर। केंद्र की मोदी सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया, इस दौरान 12 मंत्री ऐसे थे जिन्हें कैबिनेट में इस बार जगह नहीं मिल पाई. ऐसे मंत्रियों को शहर में शुक्रवार सुबह प्रदेश कांग्रेस ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि देकर विदाई दी गई. कांग्रेस का कहना है कि ये मंत्री मोदी सरकार में राजनीतिक बलि चढ़ाए गए हैं.
कांग्रेस ने मंत्रियों के फोटो को दी श्रद्धांजलि
वहीं, प्रदेश कांग्रेस सचिव विवेक खंडेलवाल का कहना है कि, '7 सालों में मोदी सरकार की नाकामियों का ठीकरा पीएम ने अपने 12 मंत्रियों के ऊपर फोड़ दिया है. इससे साबित होता है कि मोदी सरकार नाकाम है, जबकि इस्तीफा मोदी जी को खुद को देना था. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि 'स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह का इस्तीफा बताता है, कि केंद्र कोरोना जैसी महामारी से निपटने में लाखों लोगों की जान ना बचाने के लिए दोषी है.'
मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
प्रदेश कांग्रेस सचिव ने आगे कहा कि, सरकार के पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का विभाग बदलना भी यही दर्शाता है कि, पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोतरी सरकार के हाथों में नहीं है. सरकार के दो वरिष्ठ मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, रविशंकर प्रसाद को हटना जोकि सरकार के प्रवक्ता भी थे, वो सरकार की विफलताओं के ब्रांड एंबेसडर बन चुके थे. ऐसे ही अन्य विभाग के मंत्रियों को हटाना और विभाग बदलना यही बताता है कि 7 सालों की मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है.
गिनाई मोदी सरकार की नाकामी
ऐसे में कांग्रेस ने शुक्रवार को ठेले पर 12 मंत्रियों के फोटो लगाकर आम जनता से फूल माला डलवाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. साथ ही जनता के सामने मोदी सरकार की नाकामी को बताते हुए पूरे क्षेत्र में ठेले पर मंत्रियों की तस्वीर रखकर घुमाया.