इंदौर। प्रदेशभर में सीएम कमलनाथ के निर्देश के बाद प्रदेश में मिलावट खोरो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत कांग्रेस नेता ने सहकारी दूध संघ 'सांची' के उत्पादों की जांच नहीं होने पर सवालियां निशान खड़े करते हुए 'सांची' उत्पादों के जांच की भी मांग की है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद द्विवेदी स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर हाई कोर्ट इंदौर खंडपीठ के आदेशों का हवाला देते हुए उनका पालन करने की बात का आग्रह करते हुए सांची के उत्पादों के जांच की मांग की है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अगर इस संबंध में कोई कवायद नहीं की जाती है तो, इसकी शिकायत कर हाईकोर्ट में अवमानना की याचिका दायर की जाएगी.
बता दें कि हाई कोर्ट इंदौर खंडपीठ ने 2018 में आदेश देते हुए यह कहा था कि सांची और उसके दूध से बनी सामग्रियों की भी जांच कराई जाए. अब तक प्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. अभी तक 19 मिलावटखोरों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जा चुकी है.