इंदौर। कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार की भेदभाव पूर्ण नीति के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया साथ ही राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस के नेताओं ने चेतावनी दी कि आर्थिक भेदभाव कर रही मोदी सरकार के खिलाफ अब दिल्ली में जाकर धरना दिया जाएगा.
केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप
इंदौर के लोकसभा प्रभारी और हिमाचल के कांग्रेस नेता जेएस बिष्ट ने आरोप लगाया की मोदी सरकार लगातार कांग्रेस शासित राज्यों के साथ भेदभाव की नीति अपनाकर सौतेला व्यवहार कर रही है. जिसके खिलाफ जल्द ही बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता दिल्ली में जाकर प्रदर्शन करेंगे.
राहत राशि रोकने का लगाया आरोप
दरअसल कांग्रेस का आरोप है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के कारण मोदी सरकार ने ना केवल 6 महत्वपूर्ण मदों में राज्य को मिलने वाली राशि रोक ली है.बल्कि अब तक अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई भी नहीं की है. इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि भी जारी नहीं हुई है.