इंदौर। जिले के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के छात्र अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके लिए छात्र अलग-अलग तरीकों से अपना विरोध जता रहे हैं. छात्रों के समर्थन में आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुलपति को दंडवत प्रणाम करके अपना विरोध जताया.
दरअसल, टैगोर महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों और कॉलेज प्रबंधन के बीच लगातार विवाद की स्थिति बनी हुई है. छात्र प्रतिनिधियों का एक दल टैगोर महाविद्यालय के छात्रों के साथ उनकी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहा है. इसके पहले भी छात्र भूख हड़ताल कर चुके हैं, बावजूद इसके न ही छात्रों का कॉलेज ट्रांसफर किया गया है और न ही कालेज प्रबंधन पर कोई कार्रवाई की गई है. जिसके चलते आज कांग्रेसी नेता कुलपति से मिलने पहुंचे, जहां दंडवत प्रणाम करके अपना विरोध जताया.
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि, लंबा समय बीत जाने के बाद भी छात्रों की समस्या का अब तक हल नहीं हुई है. जबकि कॉलेज प्रबंधन से परेशान होकर एक छात्र आत्महत्या की कोशिश तक कर चुका है. उन्होंने कहा कि, 'अभी गांधीवादी तरीके से मांग की गई है, यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे भगत सिंह का तरीका अपनाएंगे'.