ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में PMO के नाम पर चल रहा है चोर-उचक्कों और ठगों का अमृतकाल, भाजपा पर सुप्रिया श्रीनेत का बयान - Supriya Shrinet statement

Supriya Srinath On BJP: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत इंदौर पहुंची. उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ''मध्य प्रदेश ही नहीं देशभर में अब उचक्कों और ठगों का अमृतकाल चल रहा है.'' वहीं अखिलेश यादव के नाराज होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ''वे इंडिया गठबंधन परिवार के सदस्य हैं उन्हें मना लिया जाएगा.''

Supriya Shrinet statement
सुप्रिया श्रीनेत का बयान
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 21, 2023, 10:41 PM IST

सुप्रिया श्रीनेत का बयान

इंदौर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के आगाज के साथ ही अब आरोप प्रत्यारोप का दौरा शुरू हो गया है. आज शनिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला. इंदौर में प्रेस से मुखातिब सुप्रिया श्रीनेत ने कहा ''मध्य प्रदेश ही नहीं देशभर में अब चोर उचक्कों का अमृतकाल चल रहा है. अब यहां ठगी और धोखाधड़ी मंत्री विधायक के नाम पर नहीं बल्कि सीधे पीएमओ के नाम पर हो रही है. जिसके फल स्वरुप मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी मध्य प्रदेश में इस बार हिमाचल और कर्नाटक की तरह नकार दिया जाएगा.

अखिलेश यादव को मना लेंगे: दरअसल सुप्रिया श्रीनेत शनिवार को अपने चुनावी दौरे के दौरान इंदौर पहुंची थी, जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के अलावा मोदी सरकार को भी आधे हाथों लिया. इंडिया गठबंधन से और खासकर कांग्रेस से सपा के अखिलेश यादव के नाराज हो जाने के सवाल पर कहा ''वे इंडिया परिवार के सदस्य हैं इसलिए उन्हें माना लिए जाएगा.'' उन्होंने कहा इंडिया गठबंधन एक परिवार है और परिवार में नाराजगी होना स्वाभाविक है लेकिन यह तो है कि हम अखिलेश यादव को मना लेंगे.

Also Read:

युवाओं को नौकरी देने नियुक्ति आयोग: बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता को लेकर भाजपा के निशाने पर रही कांग्रेस अब मध्य प्रदेश में सरकार बनने की स्थिति में नियुक्ति आयोग गठित कर सकती है. इस मामले में सुप्रिया श्रीनेत ने कहा ''सबसे पहले कांग्रेस में जॉब कैलेंडर पर चर्चा चल रही है. क्योंकि नियुक्ति का नोटिफिकेशन आने से लेकर आवेदन करने और नियुक्ति होने तक कभी परीक्षा निरस्त हो जाती हैं तो कभी कोर्ट में मामला अटक जाता है. इसलिए हम एक जॉब कैलेंडर पर प्लानिंग कर रहे हैं. जिस की नियुक्ति प्रक्रिया समय पर हो सके. इसके लिए नियुक्ति आयोग गठित करने पर भी विचार कांग्रेस पार्टी के स्तर पर हो रहा है.

सुप्रिया श्रीनेत का बयान

इंदौर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के आगाज के साथ ही अब आरोप प्रत्यारोप का दौरा शुरू हो गया है. आज शनिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला. इंदौर में प्रेस से मुखातिब सुप्रिया श्रीनेत ने कहा ''मध्य प्रदेश ही नहीं देशभर में अब चोर उचक्कों का अमृतकाल चल रहा है. अब यहां ठगी और धोखाधड़ी मंत्री विधायक के नाम पर नहीं बल्कि सीधे पीएमओ के नाम पर हो रही है. जिसके फल स्वरुप मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी मध्य प्रदेश में इस बार हिमाचल और कर्नाटक की तरह नकार दिया जाएगा.

अखिलेश यादव को मना लेंगे: दरअसल सुप्रिया श्रीनेत शनिवार को अपने चुनावी दौरे के दौरान इंदौर पहुंची थी, जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के अलावा मोदी सरकार को भी आधे हाथों लिया. इंडिया गठबंधन से और खासकर कांग्रेस से सपा के अखिलेश यादव के नाराज हो जाने के सवाल पर कहा ''वे इंडिया परिवार के सदस्य हैं इसलिए उन्हें माना लिए जाएगा.'' उन्होंने कहा इंडिया गठबंधन एक परिवार है और परिवार में नाराजगी होना स्वाभाविक है लेकिन यह तो है कि हम अखिलेश यादव को मना लेंगे.

Also Read:

युवाओं को नौकरी देने नियुक्ति आयोग: बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता को लेकर भाजपा के निशाने पर रही कांग्रेस अब मध्य प्रदेश में सरकार बनने की स्थिति में नियुक्ति आयोग गठित कर सकती है. इस मामले में सुप्रिया श्रीनेत ने कहा ''सबसे पहले कांग्रेस में जॉब कैलेंडर पर चर्चा चल रही है. क्योंकि नियुक्ति का नोटिफिकेशन आने से लेकर आवेदन करने और नियुक्ति होने तक कभी परीक्षा निरस्त हो जाती हैं तो कभी कोर्ट में मामला अटक जाता है. इसलिए हम एक जॉब कैलेंडर पर प्लानिंग कर रहे हैं. जिस की नियुक्ति प्रक्रिया समय पर हो सके. इसके लिए नियुक्ति आयोग गठित करने पर भी विचार कांग्रेस पार्टी के स्तर पर हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.