इंदौर। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन का कांग्रेस नेता भी खुलकर समर्थन करने लगे हैं. साथ ही अपनी ओर से सहयोग भी कर रहे हैं. राम मंदिर मुद्दे पर कमलनाथ के दिए बयान के बाद इंदौर से पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता सत्यनारायण पटेल ने भी अपनी सहभागिता देते हुए एक लाख एक हजार रुपए की धनराशि मंदिर के लिए दान की है.
सत्यनारायण पटेल ने कहा कि राम मंदिर की शुरूआत कांग्रेस ने की थी और लगभग सन 1986 में मंदिर का ताला खोला गया था. अब राजीव गांधी हमारे बीच नहीं हैं, वरना ये मंदिर पहले ही बन जाता, साथ ही कहा कि राम हमारे आस्था के प्रतीक हैं. सुप्रीम कोर्ट ने जो भी फैसला दिया है, वह तथ्यों के आधार पर दिया है. जिससे राम मंदिर निर्माण की शुरूआत हुई है, जो कांग्रेस ने कराई थी.
सत्यनारायण पटेल के राम मंदिर के लिए दान करने के बाद शहर के कई नेता भी अब राम मंदिर को दान देने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं राम मंदिर के शिला पूजन कार्यक्रम भी शहर कांग्रेस द्वारा तय किए जा रहा है.