ETV Bharat / state

प्रदीप जोशी कांड में कांग्रेस का दावा, मामले को उजागर करने वाले युवक की हो चुकी है हत्या - प्रदीप जोशी यौन शोषण कांड

प्रदीप जोशी शोषण कांड में कांग्रेस ने एक और दावा किया है. कांग्रेस का कहना है कि प्रदीप जोशी द्वारा एक दो नहीं बल्कि कई युवकों का अप्राकृतिक शोषण किया जाता था. जिस युवक ने मामला उजागर किया उसकी साजिशपूर्ण तरीके से हत्या हो चुकी है.

author img

By

Published : Jul 12, 2019, 3:29 PM IST

इंदौर। शोषण कांड के बाद बीजेपी से बाहर किए गए उज्जैन के बीजेपी संगठन मंत्री प्रदीप जोशी के काले कारनामे लगातार उजागर हो रहे हैं. कांग्रेस ने दावा किया कि एक दो नहीं बल्कि उज्जैन के कई युवकों का जोशी द्वारा अप्राकृतिक शोषण किया जाता था.

कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने फेसबुक पर कई युवकों के साथ प्रदीप जोशी की चैट के आधार पर एक बार फिर दावा किया कि जिस युवक ने प्रदीप जोशी के इस कांड को उजागर किया, उसकी साजिशपूर्ण तरीके से हत्या हो चुकी है.


प्रदीप जोशी मामले में लगातार भाजपा पर निशाना साध रहे कांग्रेस के सचिव राकेश सिंह यादव ने उज्जैन के उन युवकों के नाम सार्वजनिक कर दिए जो भाजपा के निष्काषित संगठन मंत्री प्रदीप जोशी के साथ इस कारनामे में शामिल थे.


कांग्रेस के मुताबिक सन 2008-09 में उज्जैन निवासी एक युवक प्रदीप जोशी के संपर्क में आया, जिसका अप्राकृतिक शोषण कई सालों तक होने से उसका स्वस्थ्य बिगड़ने लगा तो जोशी ने शिवराज सरकार से इलाज के लिए राशि भी स्वीकृत कराई. इसके बाद उसके साथी ने उसकी जगह ले ली.


कांग्रेस के सचिव राकेश सिंह ने कहा कि ये बात जब पहले वाले युवक को पता चली तो उनमें विवाद हुआ. विवाद के बाद मोबाइल से बनाया गया प्रदीप जोशी का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया गया. इसके बाद शराब में जहर मिलाकर युवक की हत्या कर दी गयी. फिर दूसरे दिन उसके मरने की खबर पोस्ट भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई. हालांकि उसके बाद से फेसबुक में एक भी अपडेट नहीं हैं.

इंदौर। शोषण कांड के बाद बीजेपी से बाहर किए गए उज्जैन के बीजेपी संगठन मंत्री प्रदीप जोशी के काले कारनामे लगातार उजागर हो रहे हैं. कांग्रेस ने दावा किया कि एक दो नहीं बल्कि उज्जैन के कई युवकों का जोशी द्वारा अप्राकृतिक शोषण किया जाता था.

कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने फेसबुक पर कई युवकों के साथ प्रदीप जोशी की चैट के आधार पर एक बार फिर दावा किया कि जिस युवक ने प्रदीप जोशी के इस कांड को उजागर किया, उसकी साजिशपूर्ण तरीके से हत्या हो चुकी है.


प्रदीप जोशी मामले में लगातार भाजपा पर निशाना साध रहे कांग्रेस के सचिव राकेश सिंह यादव ने उज्जैन के उन युवकों के नाम सार्वजनिक कर दिए जो भाजपा के निष्काषित संगठन मंत्री प्रदीप जोशी के साथ इस कारनामे में शामिल थे.


कांग्रेस के मुताबिक सन 2008-09 में उज्जैन निवासी एक युवक प्रदीप जोशी के संपर्क में आया, जिसका अप्राकृतिक शोषण कई सालों तक होने से उसका स्वस्थ्य बिगड़ने लगा तो जोशी ने शिवराज सरकार से इलाज के लिए राशि भी स्वीकृत कराई. इसके बाद उसके साथी ने उसकी जगह ले ली.


कांग्रेस के सचिव राकेश सिंह ने कहा कि ये बात जब पहले वाले युवक को पता चली तो उनमें विवाद हुआ. विवाद के बाद मोबाइल से बनाया गया प्रदीप जोशी का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया गया. इसके बाद शराब में जहर मिलाकर युवक की हत्या कर दी गयी. फिर दूसरे दिन उसके मरने की खबर पोस्ट भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई. हालांकि उसके बाद से फेसबुक में एक भी अपडेट नहीं हैं.

Intro:यौन शोषण कांड के बाद भाजपा से बाहर किए गए उज्जैन के संगठन मंत्री प्रदीप जोशी के काले कारनामे लगातार उजागर हो रहे हैं। आज इंदौर में कांग्रेस ने दावा किया कि एक दो नहीं बल्कि उज्जैन के कई युवकों का जोशी द्वारा शारीरिक शोषण किया जाता रहा है इतना ही नहीं पार्टी संगठन में बड़ा पद देने के बहाने भी प्रदीप जोशी युवा लड़कों की स्वैपिंग में लिप्त रहा है। आज इंदौर में फिर कांग्रेस के सचिव राकेशसिंह यादव ने फेसबुक पर कई युवकों के साथ प्रदीप जोशी की चैट के आधार पर एक बार फिर दावा किया कि जिस युवक ने प्रदीप जोशी के इस कांड को उजागर किया उसकी साजिशपूर्ण तरीके से हत्या हो चुकी है। Body:प्रदीप जोशी मामले में लगातार भाजपा पर निशाना साध रहे कांग्रेस के सचिव राकेशसिंह यादव ने आज उज्जैन के उन युवकों के नाम सार्वजनिक कर दिए जो भाजपा के निष्काषित संगठन मंत्री प्रदीप जोशी के साथ इस कारनामे में शामिल थे। कांग्रेस नेता यादव के मुताबिक भाजपा युवा मोर्चे के मौसम मेहता गौरव धाकड़ और अश्विन मकवाना के भी प्रदीप जोशी के साथ शारीरिक संबंध रहे है जिनकी पुष्टि उनकी फेसबुक प्रोफाइल से हो रही है। यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा युवा मोर्चे में पदों पर नियुक्तयॉं करने में सेक्स और यौन शोषण कराना ही योग्यता का आधार रहता हैं। इसलिए भाजपा के कई नेता लड़कों को युवा मोर्चा में विभिन्न पदों पर नियुक्त करने का लालच देकर अपनी यौन कुंठाएँ तृप्त करते थे
कांग्रेस के मुताबिक सन 2008-09 में उज्जैन निवासी 19 साल का अँकुर रघुवंशी प्रदीप जोशी के संपर्क में आया जिसका शारीरिक शोषण कई सालों तक होने से अँकुर का स्वस्थ्य बिगड़ने लगा तो जोशी ने शिवराज सरकार ने इलाज के लिए राशि भी स्वीकृत कराई। इसके बाद अंकुर के साथी रहे मौसम मेहता, गौरव धाकड़ और सुयोग शास्त्री ने अँकुर की जगह ले ली। कुछ समय बाद मौसम मेहता ने अँकुर रघुवंशी को प्रदीप जोशी के यहॉं से दरकिनार करवा दिया इसी दौरान मौसम मेहता ने अश्विन मकवाना नामक युवक को प्रदीप जोशी के हवाले कर दिया गया। ये बात जब अँकुर रघुवंशी को पता चली तो उसका प्रदीप जोशी से उसका जमकर विवाद हुआ। किसी तरह प्रदीप जोशी ने अँकुर को समझा बुझा कर मामला शांत कराया। इस विवाद के बाद अंकुर रघुवंशी ने प्रदीप जोशी को सबक सिखाने के लिए सुयोग शास्त्री अौर अश्चिन मकवाना नामक युवक द्वारा मोबाइल से बनाए गए प्रदीप जोशी के अश्लील वीडियो प्राप्त कर लिए इसी दौरान अँकुर ने प्रदीप जोशी पर शिकंजा मजबूत किया तो 7 जुलाई 2019 को संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीली शराब पिलाए जाने के कारण अँकुर रघुवंशी की मौत हो गई। इसके अलावा डाटा मिटाने के लिए उसके मोबाइल से डाटा मिटाया गया। इसके अलावा अँकुर की फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल से उसके मरने के बाद दूसरे दिन उसके मरने की ख़बर पोस्ट भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई। हालांकि उसके बाद से आज तक फ़ेसबुक में एक भी अपडेट नहीं हैं।

Conclusion:इधर अब इस चौकाने वाले मामले से इंदौर के कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को अवगत कराते हुए क्लिप एंव सेक्स चैट में नाबालिग़ बच्चे का यौन शोषण करने के जुर्म में पास्को एक्ट के अन्तर्गत मुक़द्दमा पुलिस को दर्ज करने की मांग की है।

बाईट राकेश सिंह यादव, मप्र कांग्रेस सचिव इंदौर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.