ETV Bharat / state

MP उपचुनाव: सांवेर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत - मंत्री तुलसी सिलावट

इंदौर के सांवेर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जहां प्रेमचंद गुड्डू ने उपचुनाव में जीतने का दावा किया है.

Congress candidate
कांग्रेस प्रत्याशी
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 7:21 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसको लेकर कांग्रेस ने 24 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में सबसे चर्चित सीट सांवेर विधानसभा मानी जा रही है. जहां पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के तौर पर उज्जैन के पूर्व सांसद रहे प्रेमचंद गुड्डू को मैदान में उतारा है. इस सीट पर प्रेमचंद गुड्डू का मुकाबला ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाने वाले प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट से हो सकता है. तुलसी सिलावट कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे. जिसके बाद इसी सीट से बीजेपी के संभावित उम्मीदवार हैं.

सांवेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए अपनी जीत का दावा किया है. प्रेमचंद गुड्डू का कहना है कि उपचुनाव में सांवेर सीट से कांग्रेसी जीतेगी और बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा. प्रेमचंद का कहना है कि जनता जागरूक है, और वह अपने अधिकारों को जानती है. संविधान को जो तोड़ने की कोशिश हुई है. उसके बाद बीजेपी और मंत्री कितना भी पैसा खर्च कर लें जनता करोड़ों रुपए ले लेगी लेकिन वोट हमें ही देगी.

चुनाव में किसानों का कर्ज माफी मुद्दा खास
प्रेमचंद गुड्डू ने कहा कि सांवेर विधानसभा में किसानों के मुद्दे पर भी कांग्रेस वोट मांगेगी. इसके लिए 10 हजार किसानों की लिस्ट कांग्रेस के द्वारा तैयार की गई है. जिनको कर्ज माफी के प्रमाण पत्र दिए गए थे, और जिन का कर्ज माफ होने की बात खुद तुलसी सिलावट में कही थी. प्रेमचंद गुड्डू का कहना है कि बीजेपी एक भी ऐसी योजना गिना दें. जिससे कि किसानों का भला हुआ हो. प्रेमचंद ने दावा किया है कि 15 महीनों में कमलनाथ की सरकार ने काम किया था, जिसका असर आने वाले उपचुनाव में भी दिखाई देगा.

सांवेर में नर्मदा का पानी लाने का श्रेय किसको
प्रेमचंद गुड्डू ने कहा कि सांवेर में नर्मदा का पानी लाने के लिए कांग्रेस ने प्रयास किए थे. झूठ और फरेब करना तुलसी सिलावट का काम है, जबकि सांवेर विधानसभा के बाल काकरिया में खुद तुलसी सिलावट यह भाषण देते हुए दिखाई दिए थे, कि सांवेर में पानी लाने का श्रेय कमलनाथ का है, और यह बात सांवेर विधानसभा में बच्चे बच्चे को पता है. इसी कारण शिवराज की सभा में भीड़ इकट्ठे करने के लिए 600 बसों को प्रशासन के द्वारा भरवाना पड़ा, और जनता भेजनी पड़ी थी. वहीं कमलनाथ की सभा में कार्यकर्ताओं की भीड़ पर प्रेमचंद गुड्डू ने कहा कि वह भीड़ नहीं थी वह सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता थे, जो कि कमलनाथ जी को सुनने आए थे.

बता दें कि प्रेमचंद गुड्डू इससे पहले उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र से सांसद भी रह चुके हैं. प्रेमचंद गुड्डू पार्षद, फिर विधायक और प्रदेश अध्यक्ष सहित कई संगठन के पदों पर भी रहे हैं. एक और जहां तुलसी सिलावट कांग्रेस से बीजेपी में आकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, तो वहीं प्रेमचंद गुड्डू भी बीजेपी से कांग्रेस में शामिल होकर उम्मीदवार बने हैं.

इंदौर। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसको लेकर कांग्रेस ने 24 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में सबसे चर्चित सीट सांवेर विधानसभा मानी जा रही है. जहां पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के तौर पर उज्जैन के पूर्व सांसद रहे प्रेमचंद गुड्डू को मैदान में उतारा है. इस सीट पर प्रेमचंद गुड्डू का मुकाबला ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाने वाले प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट से हो सकता है. तुलसी सिलावट कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे. जिसके बाद इसी सीट से बीजेपी के संभावित उम्मीदवार हैं.

सांवेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए अपनी जीत का दावा किया है. प्रेमचंद गुड्डू का कहना है कि उपचुनाव में सांवेर सीट से कांग्रेसी जीतेगी और बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा. प्रेमचंद का कहना है कि जनता जागरूक है, और वह अपने अधिकारों को जानती है. संविधान को जो तोड़ने की कोशिश हुई है. उसके बाद बीजेपी और मंत्री कितना भी पैसा खर्च कर लें जनता करोड़ों रुपए ले लेगी लेकिन वोट हमें ही देगी.

चुनाव में किसानों का कर्ज माफी मुद्दा खास
प्रेमचंद गुड्डू ने कहा कि सांवेर विधानसभा में किसानों के मुद्दे पर भी कांग्रेस वोट मांगेगी. इसके लिए 10 हजार किसानों की लिस्ट कांग्रेस के द्वारा तैयार की गई है. जिनको कर्ज माफी के प्रमाण पत्र दिए गए थे, और जिन का कर्ज माफ होने की बात खुद तुलसी सिलावट में कही थी. प्रेमचंद गुड्डू का कहना है कि बीजेपी एक भी ऐसी योजना गिना दें. जिससे कि किसानों का भला हुआ हो. प्रेमचंद ने दावा किया है कि 15 महीनों में कमलनाथ की सरकार ने काम किया था, जिसका असर आने वाले उपचुनाव में भी दिखाई देगा.

सांवेर में नर्मदा का पानी लाने का श्रेय किसको
प्रेमचंद गुड्डू ने कहा कि सांवेर में नर्मदा का पानी लाने के लिए कांग्रेस ने प्रयास किए थे. झूठ और फरेब करना तुलसी सिलावट का काम है, जबकि सांवेर विधानसभा के बाल काकरिया में खुद तुलसी सिलावट यह भाषण देते हुए दिखाई दिए थे, कि सांवेर में पानी लाने का श्रेय कमलनाथ का है, और यह बात सांवेर विधानसभा में बच्चे बच्चे को पता है. इसी कारण शिवराज की सभा में भीड़ इकट्ठे करने के लिए 600 बसों को प्रशासन के द्वारा भरवाना पड़ा, और जनता भेजनी पड़ी थी. वहीं कमलनाथ की सभा में कार्यकर्ताओं की भीड़ पर प्रेमचंद गुड्डू ने कहा कि वह भीड़ नहीं थी वह सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता थे, जो कि कमलनाथ जी को सुनने आए थे.

बता दें कि प्रेमचंद गुड्डू इससे पहले उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र से सांसद भी रह चुके हैं. प्रेमचंद गुड्डू पार्षद, फिर विधायक और प्रदेश अध्यक्ष सहित कई संगठन के पदों पर भी रहे हैं. एक और जहां तुलसी सिलावट कांग्रेस से बीजेपी में आकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, तो वहीं प्रेमचंद गुड्डू भी बीजेपी से कांग्रेस में शामिल होकर उम्मीदवार बने हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.