इंदौर। जिले में पुलिस लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों को लगने वाले इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालो पर रासुका की कार्रवाई कर रही है. इसी के चलते विजय नगर पुलिस ने टोसी इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले आरोपी के खिलाफ रासुका की कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है.
कोरोना संक्रमितों के परिजनों को नकली टोसी इंजेक्शन देकर लाखों रुपए ठगने वाले सुरेश यादव को विजय नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जा रही है आरोपी ने देवास निवासी एक युवती को 2 लाख में इंजेक्शन बेच दिया था. और बाद में उसे इंजेक्शन की जगह वैसलीन की डिब्बी थमाकर फरार हो गया था. प्रारंभिक पूछताछ में उसने 4 वारदातें कबूल की है इससे पुलिस पूछताछ कर रही है. इससे पहले भंवरकुआ, राजेंद्र नगर कनाडिया ,लसूडिया और विजय नगर पुलिस ऐसे ठगों को पकड़ चुकी है कई पर रासुका की कार्रवाई भी की जा चुकी है और इस पूरे मामले में भी पुलिस आरोपी पर रासुका लगाने की तैयारी में जुट गई है.
- गर्लफ्रेंड पर खर्च किए पैसे
पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अभी तक कई इंजेक्शन इस तरह कालाबाजारी में बेच दिए, उससे जो रुपया मिला उससे घर में कूलर फ्रिज अलमारी मोबाइल के साथ ही साल भर का राशन ही भर लिया, इतना ही नहीं पकड़े गए आरोपी ने यह भी बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को हजारों रुपए के कपड़े भी खरीदकर दिए. तो कई गिफ्ट भी प्रजेंट कर दिए. इसी के साथ पूछताछ में उसने बताया कि वह लॉक डाउन के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए बाहर भी ले जाने वाला था इसी के साथ यह भी बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी ने अभी तक 5 लोगों को 20 इंजेक्शन ढाई लाख रुपए की कीमत पर बेच दिए, इन्हीं पैसों से उसने सब खर्च किया है.
जाल बिछाकर आरोपी को दबोचा: ग्राहक बनकर रेमडेसिविर खरीदने पहुंची पुलिस
- रासुका के बाद भी बंद नहीं हुई कालाबाजारी
इंदौर पुलिस लगातार पकड़े गए आरोपियों पर रासुका जैसी सख्त कार्रवाई कर रही है इसके बावजूद इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले बाज नहीं आ रहे है और एक के बाद एक कई आरोपियों को पुलिस अभी तक पकड़ चुकी है. वहीं आने वाले दिनों में भी पुलिस को ऐसा अनुमान है कि कई और ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है वहीं जिन आरोपियों को पुलिस ने अभी तक पकड़ा है वह सभी मेडिकल फील्ड से जुड़े हुए हैं लेकिन पुलिस अभी तक इन लोगों के संपर्क को नहीं खंगाल पाई है जिसके कारण अभी तक जो मुख्य आरोपी है वह पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है और पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.