इंदौर। सीएम शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार के खिलाफ कम्प्यूटर बाबा लगातार पूरे प्रदेश में लोकतंत्र बचाओ के संदेश के साथ यात्रा निकाल रहे हैं. उनके साथ संत समाज भी मौजूद है. इसी के चलते कम्प्यूटर बाबा आज इंदौर पहुंचे और यहां पर उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ ही उनकी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस समय जनता को जनप्रतिनिधियों को सबसे ज्यादा जरूरत थी तब बेंगलुरु के रिसोर्ट में खरीद-फरोख्त हो रही थी.
जब उनसे पूछा गया कि आप सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, क्या इसी के चलते आपके आश्रमों की नपती हो रही है. तो उनका कहना था कि यदि मेरे और संतों के आश्रम टूटते हैं तो आने वाले दिनों में हम सीएम हाउस के बाहर जाकर मोर्चा संभालेंगे, वहीं कंम्प्यूटर बाबा ने कहा कि जिस तरह से दोषपूर्ण राजनीति की जा रही है. उससे हमारी आवाज को दबाया जा रहा है, लेकिन मैं लोकतंत्र को बचाने के लिए खुद मिट जाऊंगा, लेकिन लोकतंत्र को खत्म नहीं होने दूंगा.
कम्प्यूटर बाबा जिन भी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, उन विधानसभा क्षेत्रों में जाकर वहां के मतदाताओं से अपील कर रहे हैं कि लोकतंत्र को बचाना है और उसी के हिसाब से मतदान करें. इस क्रम में उन्होंने ग्वालियर, भिंड कई ऐसी विधानसभाओं में जाकर बैठक ली और उन्हें लोकतंत्र बचाने की मुहिम में साथ आने को कहा. आज वे इंदौर पहुंचे थे