इंदौर। देशभर में राहुल गांधी के बयान को लेकर मचे बवाल के बीच इंदौर में उनके खिलाफ अदालत में परिवाद दायर कर दिया गया है. दरअसल यह परिवाद देवपथ नामक संस्था के संयोजक और बीजेपी नेता मुकेश राजावत ने इंदौर में न्यायिक दंडाधिकारी गौरव गर्ग की अदालत में दायर किया है.
दरअसल राहुल गांधी के बयान को लेकर याचिकाकर्ता का आरोप है कि राहुल गांधी का 'रेप इन इंडिया' वाला बयान से देश के नारीशक्ति को अपमानित करने वाला है. यह अक्षम्य अपराध भी है. लिहाजा इंदौर जिला अदालत में परिवाद पेश किया है. परिवादी मुकेश राजावत के वकील कपिल महंत ने बताया कि राहुल गांधी सांसद हैं. इसलिए उनके खिलाफ जनप्रतिनिधियों से जुड़े मामलों के लिए गठित विशेष न्यायालय भोपाल में केस चलेगा. इंदौर में दायर परिवाद विशेष न्यायालय में स्थानांतरित किया जा रहा है.
बता दें कि राहुल गांधी ने झारखंड के सन्थाल परगना में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि मोदी का मेक इन इंडिया अब रेप इन इंडिया बन गया है. जिसको लेकर देशभर में विरोध हो रहा है.