इंदौर। शहर में कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य ने खुद को आग लगाने की कोशिश की. लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत 108 की मदद से घायल को अस्पताल भेजा. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करा जांच शुरु कर दी है. हालांकि कोई समझ भी नहीं पाया कि बुजुर्ग खुद को आग लगा लेगा.
घटना इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के गीता भवन चौराहे की बताई जा रही रही है. बताया जा रहा है कि कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े रमेश प्रजापत रोजाना की तरह सीएए का विरोध अलग तरह से गीता भवन चौराहे पर करने पहुंचे थे. वह अपने साथ सीएए और एनआरसी का विरोध करने के लिए कुछ पर्चे बांट रहे थे. इसी दौरान उन्होंने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा ली. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने उनकी आग बुझाई और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया.
बताया जा रहा है कि रमेश प्रजापत तो पूरी तरीके से जल गए हैं. उनकी हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है. रमेश प्रजापत द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहते थे और इंदौर शहर में जहां-जहां भी अभी तक सीएए एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा था. वहां-वहां जाकर अपना भी विरोध दर्ज करवाते थे. फिलहाल बुजुर्ग के परिजन इस पूरे ही मामले में चुप्पी साधे हुए हैं.