इंदौर। एमआईजी इलाके के स्नेहा अपार्टमेंट में रहने वाले 45 वर्षीय मनोज सोनी ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गुरुवार देर शाम एमआईजी थाना क्षेत्र के आनंद बाजार चौराहा स्थित नेहा अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से कूदकर मनोज सोनी ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मनोज की पत्नी पारिवारिक विवाद के चलते 5 सालों से मायके में रह रही थी. जिसकी वजह से मनोज शराब पीने का आदी हो गया था. घटना के दिन भी मनोज ने काफी शराब पी थी और घर की तीसरी मंजिल से कूदकर छलांग लगा दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.