इंदौर। शहर में लोकल ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन ने नई पहल शुरू की है. शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारी अपने घर से सिटी बस, आई बस और सिटी वैन में सवार होकर दफ्तर पहुंचे. साथ ही उन्होंने इस दौरान सफर में आने वाली समस्याओं और उनके रख- रखाव को भी बारीकी से जांचा. प्रशासिनक अधिकारियों के साथ ही कलेक्टर ने भी निगमायुक्त के साथ आई बस में सफर किया.
इंदौर कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने सभी अधिकारियों से अपील की है कि वे सप्ताह में एक दिन बस में सफर करके अपने ऑफिस पहुंचे. इस क्रम में शुक्रवार को जिला प्रशासन के कई अधिकारी बसों में सफर करते हुए अपने- अपने दफ्तर पहुंचे. इस पहल का हिस्सा बनते हुए दोपहर में कलेक्टर नेहरू स्टेडियम पहुंचे और यहां पर निगम के नेहरू स्टेडियम को खेल हब के रूप में विकसित करने के लिए तैयार नक्शे का अवलोकन किया.
कलेक्टर आई बस में सवार होकर भंवरकुआं पहुंचे और यहां पर बीआरटीएस का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने बस में मौजूद लोगों से बातचीत कर उनका समस्याओं को सुना, साथ ही लोगों से बीआरटीएस और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अधिक से अधिक उपयोग करने की अपील की.