ETV Bharat / state

राहुल गांधी की ट्यूबलाइट देरी से जलती है- CM

ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर राहुल गांधी ने बयान दिया था, जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी की ट्यूबलाइट देरी से जलती है.

cm-shivraj-targeted-rahul-gandhi
मुख्यमंत्री शिवराज ने राहुल गांधी पर किया पलटवार
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 10:38 PM IST

इंदौर। बीजेपी में रहते ज्योतिरादित्य सिंधिया के कभी मुख्यमंत्री नहीं बनने वाले बयान पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की ट्यूबलाइट देरी से जलती है. राहुल गांधी तब कहां गए थे, जब सिंधिया के साथ अन्याय हो रहा था.

कांग्रेस ने उनके पिता को भी नहीं बनाया मुख्यमंत्री
राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर राहुल गांधी ने बयान दिया था. इसी पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि जब सिंधिया कांग्रेस में थे, तब राहुल गांधी कहां गए थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सिर्फ ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही अन्याय नहीं हुआ, बल्कि उनके पिता कैलाश वासी माधवराव सिंधिया को भी कांग्रेस ने कभी मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया.

मुख्यमंत्री शिवराज ने राहुल गांधी पर किया पलटवार

राहुल गांधी की ट्यूबलाइट देरी से जलती है

ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में प्लॉट धारकों को अधिपत्य सौंपने के दौरान उन्होंने कहा कि जब सिंधिया राहुल गांधी के साथ थे, तो वह उन्हें लात मारते थे. अब बाहर चले गए, तो इशारे से बुला रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि उनकी ट्यूबलाइट बहुत देरी से जलती है.

अब पछताए होत क्या, जब... : सिंधिया का पलटवार

गौरतलब है कि, हाल ही में राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था कि भाजपा में रहते ज्योतिरादित्य सिंधिया कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे, क्योंकि बीजेपी में उनकी स्थिति बैकबेंचर जैसी हो गई है. हालांकि, इस बयान पर आज खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्पष्ट किया कि राहुल गांधी को आज उनकी जितनी चिंता हो रही हैं, वह तब होनी थी, जब वे कांग्रेस में थे. इधर सिंधिया के बयान के बाद इस मामले में शिवराज सिंह चौहान के बयान ने स्पष्ट कर दिया है कि अब राज्य में शिव ज्योति एक्सप्रेस लंबी चलने वाली है.

इंदौर। बीजेपी में रहते ज्योतिरादित्य सिंधिया के कभी मुख्यमंत्री नहीं बनने वाले बयान पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की ट्यूबलाइट देरी से जलती है. राहुल गांधी तब कहां गए थे, जब सिंधिया के साथ अन्याय हो रहा था.

कांग्रेस ने उनके पिता को भी नहीं बनाया मुख्यमंत्री
राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर राहुल गांधी ने बयान दिया था. इसी पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि जब सिंधिया कांग्रेस में थे, तब राहुल गांधी कहां गए थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सिर्फ ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही अन्याय नहीं हुआ, बल्कि उनके पिता कैलाश वासी माधवराव सिंधिया को भी कांग्रेस ने कभी मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया.

मुख्यमंत्री शिवराज ने राहुल गांधी पर किया पलटवार

राहुल गांधी की ट्यूबलाइट देरी से जलती है

ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में प्लॉट धारकों को अधिपत्य सौंपने के दौरान उन्होंने कहा कि जब सिंधिया राहुल गांधी के साथ थे, तो वह उन्हें लात मारते थे. अब बाहर चले गए, तो इशारे से बुला रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि उनकी ट्यूबलाइट बहुत देरी से जलती है.

अब पछताए होत क्या, जब... : सिंधिया का पलटवार

गौरतलब है कि, हाल ही में राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था कि भाजपा में रहते ज्योतिरादित्य सिंधिया कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे, क्योंकि बीजेपी में उनकी स्थिति बैकबेंचर जैसी हो गई है. हालांकि, इस बयान पर आज खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्पष्ट किया कि राहुल गांधी को आज उनकी जितनी चिंता हो रही हैं, वह तब होनी थी, जब वे कांग्रेस में थे. इधर सिंधिया के बयान के बाद इस मामले में शिवराज सिंह चौहान के बयान ने स्पष्ट कर दिया है कि अब राज्य में शिव ज्योति एक्सप्रेस लंबी चलने वाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.