इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर प्रदेश की पहली एयर कार्गो सेवा का भव्य शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा इंदौर हिंदुस्तान का सबसे तेजी से विकसित होता शहर है. यहां से दवाइयां, हीरे मोती और एक्सपोर्ट क्वालिटी की सब्जियां अब दुनियाभर में एक्सपोर्ट हो सकेंगी. उन्होंने कहा मालवा निमाड़ के जो किसान एयर कार्गो तक अपने उत्पाद लाएंगे उनके ट्रांसपोर्टेशन का आधा किराया सरकार देगी. वहीं उन्होंने इंदौर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए अतिरिक्त जमीन देने की भी घोषणा की है. देपालपुर के पास अंतर्राष्ट्रीय लॉजिस्टिक हब तैयार करने का भी ऐलान सीएम ने किया है.
पहले इंटरनेशनल एयर कार्गो टर्मिनल का CM शिवराज ने किया शुभारंभ
इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की पहली एयर कार्गो सेवा का भव्य शुभारंभ किया. एयर कार्गो सेवा शुरु होने के बाद अब दवाइयां, हीरे मोती और एक्सपोर्ट क्वालिटी की सब्जियां अब दुनियाभर में एक्सपोर्ट हो सकेंगी.
इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर प्रदेश की पहली एयर कार्गो सेवा का भव्य शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा इंदौर हिंदुस्तान का सबसे तेजी से विकसित होता शहर है. यहां से दवाइयां, हीरे मोती और एक्सपोर्ट क्वालिटी की सब्जियां अब दुनियाभर में एक्सपोर्ट हो सकेंगी. उन्होंने कहा मालवा निमाड़ के जो किसान एयर कार्गो तक अपने उत्पाद लाएंगे उनके ट्रांसपोर्टेशन का आधा किराया सरकार देगी. वहीं उन्होंने इंदौर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए अतिरिक्त जमीन देने की भी घोषणा की है. देपालपुर के पास अंतर्राष्ट्रीय लॉजिस्टिक हब तैयार करने का भी ऐलान सीएम ने किया है.