इंदौर। राज्य सरकार ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा प्रकल्प को हर संभव मदद का एलान किया है. मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के गुरुजी सेवा न्यास द्वारा नवनिर्मित चमेली देवी अग्रवाल मेडिकल सेंटर का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने आश्वस्त किया कि गुरु जी सेवा न्यास के प्रकल्प के पीछे सरकार खड़ी है, जो हर स्तर पर सेवा कार्यों में प्रकल्प की मदद करेगी.
इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रवास के दौरान गुरु जी सेवा न्यास के नवनिर्मित माधव सृष्टि चमेली देवी अग्रवाल मेडिकल सेंटर का लोकार्पण किया गया. इस दौरान अपने संबोधन में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गुरु जी सेवा न्यास के पीछे सरकार खड़ी है. इसलिए सेवा के काम में जो भी मदद की आवश्यकता होगी, सरकार उसके लिए तैयार है. उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी अधिकारियों को भी इस आशय के संकेत दे दिए गए हैं. जो मदद के लिए तत्पर रहेंगे. इस अवसर पर स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाहक सुरेश सोनी, मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, क्षेत्रीय संघ संचालक अशोक सोनी, समेत न्यास के प्रांतीय पदाधिकारी मौजूद रहे.
चमेली देवी अग्रवाल मेडिकल सेंटर का सीएम ने किया लोकार्पण
मैं नहीं चाहता लॉक डाउन की स्थिति बने
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा इंदौर में हर दिन करीब 200 के करीब कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. कई जिलों और राज्यों के लोगों का भी यहां आवागमन बना रहता है. इसलिए इंदौर वासियों को कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि किसी भी शहर में फिर से लॉकडाउन की स्थिति बने. इसलिए सभी को वायरस से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग सोशल डिस्टेंसिंग व मानकों का पालन करना चाहिए.
सामान्य दर पर उपलब्ध होंगी उत्कृष्ट सेवाएं
बता दें कि इंदौर जिले में जरूरतमंद लोगों को सर्व सुलभ स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गुरुजी सेवा न्यास द्वारा मेडिकल सेंटर स्थापित किया गया है. यहां हर वर्ग के वंचित एवं जरूरतमंद लोगों को 50 से 70 फ़ीसदी डिस्काउंट रेट पर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी. माधव सृष्टि में डायलिसिस सेंटर पैथोलॉजी लैब सर्व चिकित्सा परामर्श केंद्र फिजियोथेरेपी सेंटर प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र ब्लड बैंक और योग केंद्र की सुविधाएं हर दिन उपलब्ध कराई जाएंगी.