इंदौर। सीएम कमलनाथ ने शहर की राऊ विधानसभा में 9 सौ करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने आयोजित एक विशाल सम्मेलन में विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की भी शुरुआत की.
इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि, मध्यप्रदेश की पहचान अब माफिया से नहीं बल्कि विकास कार्यों से होगी. उन्होंने कहा जिन कार्यों का शिलान्यास हुआ है, उन कार्यों से क्षेत्र में आर्थिक गतिविधि बढ़ेंगी और क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि, किसानों के ऋण माफ करने से गांव में भी आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी और ग्रामीण क्षेत्रों का भी आर्थिक विकास हो सकेगा. इस दौरान उन्होंने फसल ऋण माफी के तहत 2,379 किसानों को कर्जमाफी के प्रमाणपत्र सौंपे. इसके अलावा गांव के लिए मुख्यमंत्री मदद योजना प्रारंभ की.