इंदौर। सीएम कमलनाथ ने होलकर साइंस कॉलेज में पढ़ने वाले दो छात्रों के इलाज के लिए 1 लाख 80 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी है. बता दें कि पीड़ित छात्रों के दोस्त ने इलाज के लिए सीएम कमलनाथ को ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई थी.
-
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने होल्कर साइंस कॉलेज इंदौर के छात्र @Atul22_patidar के ट्वीट पर आग से झुलसे एक छात्र और छात्रा को तत्काल आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) September 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read More: https://t.co/wgdzgX2YaD@JansamparkMP @IndoreCollector @jdjsindore pic.twitter.com/j9ELSkDZYH
">मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने होल्कर साइंस कॉलेज इंदौर के छात्र @Atul22_patidar के ट्वीट पर आग से झुलसे एक छात्र और छात्रा को तत्काल आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) September 11, 2019
Read More: https://t.co/wgdzgX2YaD@JansamparkMP @IndoreCollector @jdjsindore pic.twitter.com/j9ELSkDZYHमुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने होल्कर साइंस कॉलेज इंदौर के छात्र @Atul22_patidar के ट्वीट पर आग से झुलसे एक छात्र और छात्रा को तत्काल आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) September 11, 2019
Read More: https://t.co/wgdzgX2YaD@JansamparkMP @IndoreCollector @jdjsindore pic.twitter.com/j9ELSkDZYH
कुछ दिन पहले बदमाशों ने इंदौर के रुद्राक्ष अपार्टमेंट में आग लगा दी थी. जिसमें होलकर साइंस कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र अंकित मेहरा और राहुल राज मेहरा बुरी तरह से झुलस गए थे. दोनों का इलाज शहर के आनंद अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित छात्रों के सहपाठी अतुल पाटीदार ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर आर्थिक सहायता मांगी थी.
छात्र के ट्वीट के तुरंत बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अंकिता मेहरा को एक लाख रुपए और राहुल राज मेहरा को 80 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी है. मुख्यमंत्री ने दोनों छात्रों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.