इंदौर। शहर स्वच्छता में लगातार चार बार से नंबर वन बना हुआ है और पांचवी बार भी नंबर वन बनने के लिए तैयार है. पिछले एक साल से नगर निगम के द्वारा स्वच्छता को लेकर तैयारी की जा रही थी. इंदौर में केंद्रीय दल स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए पहुंच भी चुका है. केंद्रीय दल शहर के अलग-अलग इलाकों में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत सर्वे कर रहा है.
22 टीमें में कर रही इंदौर शहर में सर्वे का काम
इंदौर में लगभग 22 से अधिक टीमें दिल्ली से आई हैं. इन टीमों के सदस्य इंदौर के अलग-अलग इलाकों में जाकर सर्वे का काम कर रहे हैं. साथ ही वह रहवासियों से भी बातचीत कर रहे हैं. आम जनता से स्वच्छता को लेकर टीम सवाल भी कर रही है, जिसमें कचरा गाड़ी का आना, सफाई होना और कचरे को किस प्रकार से सेगरिकेशन किया जाता है आदी जैसे सवाल शामिल हैं. हालांकि, यह सर्वे का काम पूरी तरह से गुप्त है. इसके बाद टीम दस्तावेजों की जांच करेगी.
स्वच्छता में इंदौर चार बार से देश का नंबर वन शहर
इंदौर हर बार के स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार नंबर वन बना हुआ है. पिछले चार बार से इंदौर स्वच्छता के मामले में देश में नंबर वन के पायदान पर हैं और पांचवी बार भी नंबर वन बने रहने के लिए अपना दावा प्रस्तुत किया है. बताया जा रहा है कि इंदौर को सूरत और अन्य शहरों से कड़ी चुनौती मिल सकती है, लेकिन इंदौर में किए गए कामों के कारण उसका दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है. कचरे के पहाड़ को खत्म करना और नदियों की सफाई करने के कारण इंदौर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छे अंक मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: इंदौर: स्वच्छता सर्वेक्षण की कवायद तेज, बरती लापरवाही तो कटेगा वेतन
फिलहाल, जब तक स्वच्छता सर्वेक्षण चलेगा तब तक सभी कर्मचारियों की छुट्टी को भी नगर निगम के द्वारा बंद कर दिया गया है. यह स्वच्छता सर्वेक्षण अब तक का सबसे कठिन सर्वेक्षण है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए इंदौर में सेवन स्टार, वाटर प्लस और मुख्य सर्वेक्षण की टीम एक साथ आई है और पूरा सर्वे गोपनीयता से किया जा रहा.