इंदौर: दुनियाभर में क्रिसमस की तैयारियों के बीच क्रिसमस पर कोरोना संक्रमण का असर पढ़ने जा रहा है. इंदौर में शासन की गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग के कारण सभी प्रमुख चर्च में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द किए गए हैं क्रिसमस की पूर्व संध्या पर चर्चों में औपचारिकता पूर्ण आयोजन होंगे.
250 लोगों के लिए पास जारी
हालांकि, क्रिसमस पर्व को लेकर चर्च प्रबंधन को प्रशासन से कोई गाइडलाइन नहीं मिली है, लेकिन शहर के चर्च प्रबंधन ने जागरुकता का परिचय देते कोविड नियमों के तहत क्रिसमस मनाने का निर्णय लिया है. लिहाजा 127 वर्ष पुराने इंदौर के रेड चर्च में प्रवेश प्रवेश के लिए मात्र 250 लोगों के लिए पास जारी किए गए हैं. इस दौरान बिना पास वाले व्यक्ति को अंदर आने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
बदली कार्यक्रमों की रूपरेखा
चर्च में इस वर्ष कोरोना की वजह से 24 दिसंबर की रात में होने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन भी नहीं किया जाएगा, गौरतलब है यहां प्रतिवर्ष 24 दिसंबर की रात 12 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद केक भी काटा जाता था. इस वर्ष सिर्फ बाइबल संदेश वाचन के साथ गीत की प्रस्तुति होगी.
मास्क पहनकर पहुंचेंगे धर्मावलंबी
चर्च में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. इंदौर रेड चर्च के बिशप चोको ने बताया, इस बार सभी के लिये मास्क अनिवार्य होगा, साथ ही सैनिटाइजर का भी प्रबंध होगा. संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंस का पालन करना जरूरी है, इसलिए क्रिसमस के दिन चर्च में लोग एक दूसरे को पर्व की बधाई हाथ मिलाकर नहीं बल्कि दूर से ही नमस्कार कर देंगे. कोरोना के कारण पर्व सादगी से मनाया जाएगा और मास्क अनिवार्य पहनकर ही चर्च में प्रवेश दिया जाएगा.