ETV Bharat / state

रंग लाई युवाओं की मेहनत, नशा छोड़ बच्चों ने शुरू की पढ़ाई

युवाओं की पहल पर भील के पलटन इलाके के बच्चों ने छोड़ा नशा, अब स्कूल में कर रहे हैं पढ़ाई

school
author img

By

Published : Feb 9, 2019, 4:46 PM IST

इंदौर। गलत संगत में पड़कर बचपन से ही नशे के अंधकार में डूब चुके नौनिहालों की जिंदगी में इंदौर के कुछ युवा मिलकर अब शिक्षा की अलख जगाने में जुटे हैं. दरअसल शहर के युवाओं का एक ग्रुप अपनी इंटर्नशिप के तौर पर शहर के गरीब बच्चों को पढ़ाने लिखाने के काम में लगा हुआ है.


इंदौर के भील पलटन इलाके में रहने वाले बच्चे अ से अनार आ से आम सीख रहे हैं, इन बच्चों में से कुछ बच्चों को नशा विरासत में ही मिल गया था. इसके बाद स्कूल जाने के बजाय इनमें से कुछ बच्चे वाइटनर और पेट्रोल जैसी चीजों से नशा करने लग गए थे.

बच्चों ने शुरू की पढ़ाई
undefined

जब इंदौर शहर के कुछ युवाओं ने इन बच्चों के भविष्य को बर्बाद होते देखा तो उन्होंने फैसला किया कि वो इंटर्रशिप के दौरान कुछ और न करके इन बच्चों को पढ़ाई शुरु कराएंगे. इसके बाद युवाओं की मेहनत और लगन के कारण अब कई बच्चों ने नशा छोड़कर पढ़ाई करना शुरु कर दिया है. एक बच्चे ने बताया भी कि वो इसके पहले वाइटनर से नशा करता था, लेकिन अब स्कूल में आकर पढ़ाई करता है.

इंदौर। गलत संगत में पड़कर बचपन से ही नशे के अंधकार में डूब चुके नौनिहालों की जिंदगी में इंदौर के कुछ युवा मिलकर अब शिक्षा की अलख जगाने में जुटे हैं. दरअसल शहर के युवाओं का एक ग्रुप अपनी इंटर्नशिप के तौर पर शहर के गरीब बच्चों को पढ़ाने लिखाने के काम में लगा हुआ है.


इंदौर के भील पलटन इलाके में रहने वाले बच्चे अ से अनार आ से आम सीख रहे हैं, इन बच्चों में से कुछ बच्चों को नशा विरासत में ही मिल गया था. इसके बाद स्कूल जाने के बजाय इनमें से कुछ बच्चे वाइटनर और पेट्रोल जैसी चीजों से नशा करने लग गए थे.

बच्चों ने शुरू की पढ़ाई
undefined

जब इंदौर शहर के कुछ युवाओं ने इन बच्चों के भविष्य को बर्बाद होते देखा तो उन्होंने फैसला किया कि वो इंटर्रशिप के दौरान कुछ और न करके इन बच्चों को पढ़ाई शुरु कराएंगे. इसके बाद युवाओं की मेहनत और लगन के कारण अब कई बच्चों ने नशा छोड़कर पढ़ाई करना शुरु कर दिया है. एक बच्चे ने बताया भी कि वो इसके पहले वाइटनर से नशा करता था, लेकिन अब स्कूल में आकर पढ़ाई करता है.

Intro:गलत संगत में पड़कर बचपन से ही नशे के अंधकार में डूब चुके दर्जनों नौनिहालों की जिंदगी में इंदौर के कुछ युवा मिलकर अब शिक्षा का उजाला करने में जुटे हैंl दरअसल यह प्रयास है युवा उड़ान नामक एक यूथ प्रोफेशनल ग्रुप का जो अपनी पढ़ाई के साथ इंटर्नशिप के तौर पर शहर के गरीब बच्चों को पढ़ाने लिखाने के काम में जुटा है


Body:इंदौर के भील पलटन इलाके में अ से अनार आ से आम दो रातें इन बच्चों में से अधिकांश ऐसे हैं जिनके ना केवल पिता बल्कि माताएं भी शराब के नशे में डूबी रहती हैं लिहाजा इन बच्चों को नशाखोरी विरासत में मिली हुई है ऐसे में को संभालते ही इनमें से कुछ को शराब की लत पड़ गई तो कुछ वाइटनर पेट्रोल और छिनार जैसे घातक केमिकल को सुनने के शौकीन बन गए इस बीच शहर के अलग-अलग प्रोफेशन से जुड़े युवाओं को इन बच्चों की पारिवारिक पृष्ठभूमि के कारण बच्चों का भविष्य बर्बाद होते दिखा तो सभी ने मिलकर अपनी इंटर्नशिप के दौरान कुछ और ना करके ने बढ़ाने का फैसला लिया इसके बाद सभी ने मिलकर भील पलटन में मौजूद प्राथमिक स्कूल में बढ़ाने का फैसला किया जो अब स्थानीय शिक्षकों और स्कूल लोहारी की सहमति से स्कूली बच्चों को पढ़ाने में जुटे हैं मैं और रोचक तरीके से पढ़ाई के कारण स्कूल में परिणाम यह है कि सभी पंजीकृत बच्चे अब बिना प्रयास के ही स्कूल में पढ़ने आने लगे हैं यही नहीं जो बच्चे नशाखोरी में लिप्त हैं वह भी इन्हें देखा देखी स्कूल आ रहे हैं जो ना केवल अपनी नशाखोरी का जिक्र खुलकर करते हैं साथी पढ़ाई लिखाई को भी अब जरूरी मान रहे हैं इधर यूथ प्रोफेशनल के ग्रुप को उनका यह प्रयास सकारात्मक नजर आया तो सभी आगे भी इन बच्चों के लिए सामाजिक स्तर पर प्लानिंग में जुटे हैं जिससे कि इन बच्चों के जीवन में भी शिक्षा और ज्ञान की बदौलत आगे बढ़ने के समान अवसर मिल सके


Conclusion:बाइट अजय स्कूली छात्र
बाइट विनय जाट संचालक युवा उड़ान
बाइट नीतू गौतम इंजीनियरिंग छात्रा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.