ETV Bharat / state

इंदौर से लापता हुए पांच नाबालिग पुलिस को उज्जैन में मिले, रामघाट पर बैठे थे सभी बच्चे

छत्रीपुरा थाना क्षेत्र से बुधवार देर शाम 5 बच्चे गुमशुदा हो गए थे. सूचना के बाद पुलिस की दो टीमें उनकी तलाश में जुट गई. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि नाबालिग बच्चे उज्जैन में हैं, जहां से सभी पाचों बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है.

INDORE NEWS
लापता हुए पांच नाबालिग बच्चे उज्जैन में सुरक्षित मिले
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 4:02 PM IST

इंदौर। छत्रीपुरा थाना क्षेत्र से बुधवार देर शाम 5 बच्चे गुमशुदा हो गए थे. नाबालिग बच्चों के गुमशुदा होने की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो पुलिस की दो टीमें उनकी तलाश में जुट गई. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि नाबालिग बच्चे उज्जैन में हैं, जिसके बाद इंदौर पुलिस ने उज्जैन पहुंचकर सभी पांचों नाबालिग बच्चों को बरामद कर लिया.

लापता हुए पांच नाबालिग बच्चे उज्जैन में सुरक्षित मिले
बता दें कि इंदौर की छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले 5 नाबालिग बच्चे परिजनों को बिना बताए घर से गायब हो गए, परिजनों ने अपहरण की आशंका के चलते गुमशुदगी की रिपोर्ट छत्रीपुरा थाने में दर्ज कराई , एक साथ पांच नाबालिग बच्चों के गायब होने की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस ने आनन-फानन में 2 टीमें गठित की, और बच्चों की तलाश में जुट गई. वहीं पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पांचों बच्चे इंदौर से उज्जैन पहुंच चुके हैं. और रामघाट पर बैठे हुए हैं.
वहीं सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम बच्चों को ढूंढते हुए राम घाट पहुंची, जहां पांचों बच्चे पुलिस को सही सलामत मिले. पूछताछ में पुलिस को बच्चों ने बताया कि वह इंदौर से पैदल उज्जैन दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. लेकिन उन्होंने परिजनों को किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन ऐतिहात के तौर पर पुलिस अब बच्चों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

इंदौर। छत्रीपुरा थाना क्षेत्र से बुधवार देर शाम 5 बच्चे गुमशुदा हो गए थे. नाबालिग बच्चों के गुमशुदा होने की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो पुलिस की दो टीमें उनकी तलाश में जुट गई. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि नाबालिग बच्चे उज्जैन में हैं, जिसके बाद इंदौर पुलिस ने उज्जैन पहुंचकर सभी पांचों नाबालिग बच्चों को बरामद कर लिया.

लापता हुए पांच नाबालिग बच्चे उज्जैन में सुरक्षित मिले
बता दें कि इंदौर की छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले 5 नाबालिग बच्चे परिजनों को बिना बताए घर से गायब हो गए, परिजनों ने अपहरण की आशंका के चलते गुमशुदगी की रिपोर्ट छत्रीपुरा थाने में दर्ज कराई , एक साथ पांच नाबालिग बच्चों के गायब होने की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस ने आनन-फानन में 2 टीमें गठित की, और बच्चों की तलाश में जुट गई. वहीं पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पांचों बच्चे इंदौर से उज्जैन पहुंच चुके हैं. और रामघाट पर बैठे हुए हैं.
वहीं सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम बच्चों को ढूंढते हुए राम घाट पहुंची, जहां पांचों बच्चे पुलिस को सही सलामत मिले. पूछताछ में पुलिस को बच्चों ने बताया कि वह इंदौर से पैदल उज्जैन दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. लेकिन उन्होंने परिजनों को किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन ऐतिहात के तौर पर पुलिस अब बच्चों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.