इंदौर। शहर स्वच्छता में पांचवीं बार नंबर वन बनने के लिए पुरजोर कोशिशे कर रहा है. नगर निगम के अभियान में अब शहर के बच्चे भी शामिल हो गए हैं. शहर में संवारी जा रही बैक लाइनों की जिम्मेदारी को लेकर अब बच्चों ने भी अपना अभियान शुरू किया है और बैक लाइन सजाने संवारने के बाद वहां पर खेलकूद गतिविधियां शुरु कर दी गई हैं, ताकि बच्चों के खेलने की जगह पर कोई कचरा ना फेंक सके.
इंदौर शहर के बच्चे भी अब स्वच्छता प्रहरी के रूप में शहर को पांचवीं बार स्वच्छता में नंबर वन बनाने में जुट गए हैं, दरअसल इंदौर में नगर निगम ने घरों के पीछे रहने वाली बैक लाइन को साफ करने का अभियान चला रखा है इस अभियान में नगर निगम बैकलाइन को पूरी तरह साफ कर उसे वेस्ट के जरिए संवारने का काम कर रहा है. साथ ही इस अभियान में रहवासियों को भी साथ रख बैकलाइन को हमेशा इसी तरह खूबसूरत बनाए रखे जाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं. इस अभियान में अब नगर निगम के साथ शहर के बच्चे भी जुड़ गए हैं और बैकलाइन को पूरी तरह से साफ करने के बाद उसके रखरखाव की जिम्मेदारी उठा रहे हैं.
इसके लिए बच्चों ने एक नायाब तरीका भी खोजा है. शहर के बच्चों के द्वारा बैक लाइन में खेलकूद गतिविधियां प्रारंभ कर दी गई हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति बच्चों की खेलने की जगह पर कचरा ना फेंक सके. स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में शहर की बैक लाइनों को पूरी तरह से साफ रखने पर भी अंक दिए जाना है. यही कारण है कि नगर निगम शहर की जनता की भागीदारी को सुनिश्चित कर इस अभियान को चला रहा है.