इंदौर। असम के रहने वाले फरियादी ने इंदौर क्राइम ब्रांच को शिकायत दर्ज कराई थी कि इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में बीएमएस ट्रेडिंग कंपनी के नाम से कंपनी संचालित हो रही है. ये कंपनी शेयर ट्रेडिंग के नाम पर इन्वेस्टमेंट कराती है. इस कंपनी के लोग इन्वेस्टमेंट होने के बाद अपना नंबर बंद कर लेते थे.
और मामलों के खुलासे की उम्मीद : मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच ने टॉवर चौराहे के पास बिल्डिंग में दबिश दी. यहां 4 पुरुष और 2 महिलाएं कॉल सेंटर पर काम करते हुए मिले, जिन्हें हिरासत में लिया गया. एसीपी साइबर क्राइम के मुताबिक फरियादी के साथ इन्होंने ₹56 हजार की धोखाधड़ी को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. इनसे और भी धोखाधड़ी के मामले के खुलासे होने की संभावना है. निमेश देशमुख, एसीपी, सायबर क्राइम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. (Cheating in name of share market) (4 youths and two girls in custody)