इंदौर। कोरोना महामारी के लगातार बढ़ने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. वहीं गर्मी के मौसम में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है, हालांकि हल्की बारिश से इंदौर के तापमान में गिरावट आई है. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है.
हवाओं की दिशा में लगातार हो रहे बदलाव के कारण मौसम बार-बार रुख बादल रहा है, हाल ही में दोबारा बने चक्रवात से प्रदेश के कुछ जिलों में एक बार फिर बारिश हुई. इंदौर कृषि महाविद्यालय के मौसम विभाग की मानें तो, अब इंदौर में गर्मी जोर पकड़ने लगी हैं. जिससे तापमान में बढ़त देखने को मिली है.
गुरुवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विशेषज्ञ संजय कुमार शर्मा का कहना है कि, हरियाणा में बने चक्रवात के कारण प्रदेश के कुछ जिलों में अच्छी बारिश हुई हैं, लेकिन इंदौर में इसका कोई असर नही हैं. तापमान में भी धीरे-धीरे बढ़त देखी जा रही है. हालांकि 3 से 4 दिनों में तापमान 2 डिग्री सेल्सियस कम हुआ है. गौरतलब है कि बार-बार हवाओं की दिशा बदलने से मौसम में बदलाव आ रहा हैं.
वहीं आने वाले समय में मौसम वैज्ञानिकों ने तापमान में वृद्धि की संभावना भी जाहिर की है. साथ ही बताया है कि, अब गर्म हवाओं के कारण लू भी चलना शुरू हो जाएगी.