ETV Bharat / state

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने MP को दिए 9577 करोड़ के तोहफे, कहा- विकास कार्यों में नहीं आएगी पैसों की कमी

इंदौर दौरे पर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इंदौर समेत प्रदेश को कई सौगातें दी. नितिन गडकरी ने प्रदेश को 9577 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का तोहफा दिया है.

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने MP को दिए 9577 करोड़ के तोहफे
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने MP को दिए 9577 करोड़ के तोहफे
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 10:55 PM IST

इंदौर। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का दिनभर दौरा करने के बाद शाम को केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इंदौर पहुंचे. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने प्रदेश के 9577 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का तोहफा दिया है. नितिन गडकरी ने 1356 किलोमीटर लंबी प्रदेश की 34 सड़कों का लोकार्पण और शिलान्यास किया.कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और एमपी के पूर्व सीएम सुंदरलाल पटवा को याद किया.

इंदौर समेत एमपी को कई तोहफें

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश को 35 करोड़ रु. मिलेंगे. केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि इंदौर के पश्चिम रिंग रोड की जमीन के लिए 25 से 35 फीसदी केंद्र और 50 फीसदी राज्य शासन से मदद कर इसे तैयार किया जाएगा. इंदौर बायपास की सर्विस रोड़ को सुधारने की भी घोषणा नितिन गडकरी ने की है.

2023 में बनकर तैयार होगा दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे, MP में बनेगा लॉजिस्टिक हब: केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी

गडकरी के दौरे से प्रदेश को क्या-क्या मिला?

नितिन गडकरी के दौरे से सीएम शिवराज सिंह चौहान, इंदौर सांसद शंकर लालवानी समेत कई लोगों को काफी उम्मीदें थी. गडकरी का दौरा उन उम्मीदों पर खरा उतरा है. गडकरी ने मंच से संबोधित करते हुए कई घोषणा की. इस दौरान मंत्री गडकरी ने इंदौर के 6 लेन बायपास पर स्ट्रीट लाइट और सर्विस रोड, भोपाल-ब्यावरा के फोरलेन का चौड़ीकरण, ग्वालियर-झांसी फोनलेन चौड़ीकरण, मोहगांव-खवासा फोनलेन चौड़ीकरण, झांसी-खजुराहो फोरलेन चौड़ीकरण, शुजालपुर-आष्टा टू लेन समेत कई प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया.

नितिन गडकरी के सामने टूटी Speed लिमिट, 170 की रफ्तार से दौड़ती कार में बैठकर एक्सप्रेस वे का किया निरीक्षण

मध्य प्रदेश को मिली ये सौगातें

बलवाडा-धनगांव पर नया ब्रिज बनाने और फोरलेन का चौड़ीकरण करने की घोषणा. धनगांव-बोरगांव फोरलेन चौड़ीकरण, रीवा-बेला फोरलेन चौड़ीकरण, नौरादेही सेंचुरी का फोरलेन चौड़ीकरण, माछलिया घाट फोरलेन चौड़ीकरण, माधव नेशनल पार्क के बीच फोरलेन का चौड़ीकरण, सतना-मैहर टू लेन, सागर-मोहारी फोरलेन का चौड़ीकरण, बमीठा-खजुराहो फोरलेन चौड़ीकरण की सौगात नितिन गडकरी ने दी.

इंदौर। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का दिनभर दौरा करने के बाद शाम को केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इंदौर पहुंचे. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने प्रदेश के 9577 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का तोहफा दिया है. नितिन गडकरी ने 1356 किलोमीटर लंबी प्रदेश की 34 सड़कों का लोकार्पण और शिलान्यास किया.कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और एमपी के पूर्व सीएम सुंदरलाल पटवा को याद किया.

इंदौर समेत एमपी को कई तोहफें

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश को 35 करोड़ रु. मिलेंगे. केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि इंदौर के पश्चिम रिंग रोड की जमीन के लिए 25 से 35 फीसदी केंद्र और 50 फीसदी राज्य शासन से मदद कर इसे तैयार किया जाएगा. इंदौर बायपास की सर्विस रोड़ को सुधारने की भी घोषणा नितिन गडकरी ने की है.

2023 में बनकर तैयार होगा दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे, MP में बनेगा लॉजिस्टिक हब: केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी

गडकरी के दौरे से प्रदेश को क्या-क्या मिला?

नितिन गडकरी के दौरे से सीएम शिवराज सिंह चौहान, इंदौर सांसद शंकर लालवानी समेत कई लोगों को काफी उम्मीदें थी. गडकरी का दौरा उन उम्मीदों पर खरा उतरा है. गडकरी ने मंच से संबोधित करते हुए कई घोषणा की. इस दौरान मंत्री गडकरी ने इंदौर के 6 लेन बायपास पर स्ट्रीट लाइट और सर्विस रोड, भोपाल-ब्यावरा के फोरलेन का चौड़ीकरण, ग्वालियर-झांसी फोनलेन चौड़ीकरण, मोहगांव-खवासा फोनलेन चौड़ीकरण, झांसी-खजुराहो फोरलेन चौड़ीकरण, शुजालपुर-आष्टा टू लेन समेत कई प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया.

नितिन गडकरी के सामने टूटी Speed लिमिट, 170 की रफ्तार से दौड़ती कार में बैठकर एक्सप्रेस वे का किया निरीक्षण

मध्य प्रदेश को मिली ये सौगातें

बलवाडा-धनगांव पर नया ब्रिज बनाने और फोरलेन का चौड़ीकरण करने की घोषणा. धनगांव-बोरगांव फोरलेन चौड़ीकरण, रीवा-बेला फोरलेन चौड़ीकरण, नौरादेही सेंचुरी का फोरलेन चौड़ीकरण, माछलिया घाट फोरलेन चौड़ीकरण, माधव नेशनल पार्क के बीच फोरलेन का चौड़ीकरण, सतना-मैहर टू लेन, सागर-मोहारी फोरलेन का चौड़ीकरण, बमीठा-खजुराहो फोरलेन चौड़ीकरण की सौगात नितिन गडकरी ने दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.