ETV Bharat / state

मिलावट के खिलाफ अभियानः क्राइम ब्रांच ने जब्त किया कत्था

author img

By

Published : Mar 11, 2021, 8:46 PM IST

इंदौर क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर लसूड़िया थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से कत्थे का निर्माण कर रही फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में कत्था बनाने का सामान और फैक्ट्री में ही रखी तकरीबन 6 पेटी शराब जब्त की. पूरे ही मामले में पुलिस फैक्ट्री संचालक को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है.

Crime branch confiscated katha
क्राइम ब्रांच ने जब्त किया कत्था

इंदौर। क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग लगातार मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. इंदौर क्राइम ब्रांच और खाद विभाग ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए देवास नाका स्थित पांचाल कंपाउंड में बालाजी इंडस्ट्रीज पर छापामार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में नकली कत्था केमिकल और देसी और अंग्रेजी शराब जब्त की है. टीम फैक्ट्री में पहुंची तो देखा कि गंदे वातावरण में कत्था पेस्ट बनाया जा रहा था. साथ ही कत्थे में केमिकल का प्रयोग भी किया जा रहा है. जो कि सेहत के लिए हानिकारक होता है. इसी के साथ जब टीम ने तलाशी ली तो फैक्ट्री में देशी और अंग्रेजी शराब की पेटी भी विभाग के अधिकारियों को मिली. जिस पर विभाग के अधिकारियों ने पेटियों को जब्त कर लिया है.

  • संचालक को किया गिरफ्तार

इस पूरे मामले में पुलिस ने फैक्ट्री संचालक नीरज भसीन को हिरासत में ले लिया है. वहीं जो भी फैक्ट्री में कत्था और अन्य सामग्री मिली है. उन्हें प्रशासन ने जब्त कर लिया है और उसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा. लैब से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस पूरे मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी.

  • अन्य प्रदेशों से जुड़े हो सकते है तार

फिलहाल इस पूरे मामले में फैक्ट्री संचालक से पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक तौर पर इंदौर के आसपास के क्षेत्रों में कत्थे को सप्लाई किया जाता था, लेकिन इसको बनाने की सामग्री को अन्य प्रदेशों से बुलाई जाने की आशंका है. प्रमुख तौर से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि गुजरात और महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में कत्थे को बनाने की सामग्री को बुलाया जाता था.

सेक्स रैकेट मामला: पुलिस को मिली स्पा संचालक की रिमांड

  • सूचना मिलने पर फैक्ट्री पर पहुंचे परिजन

कार्रवाई की सूचना जैसे ही फैक्ट्री मालिक के परिजनों को लगी तो वह भी मौके पर पहुंचे. फैक्ट्री संचालक की पत्नी ने अधिकारियों से बात भी की और पूरे मामले में जानकारी ली. इस दौरान जब फैक्ट्री मालिक की पत्नी को शराब की पेटियों के बारे में जानकारी लगी तो वह फैक्ट्री से नीचे उतर आई, और पूरे ही मामले में पति से पानी देने के बहाने बात करने में जुट गई. इस दौरान कुछ दस्तावेज भी वह अपने साथ लाई थी जो उसने अधिकारियों को दिखाएं, लेकिन अधिकारियों ने पूरे मामले में जांच की बात कह कर उसे रवाना कर दिया.

इंदौर। क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग लगातार मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. इंदौर क्राइम ब्रांच और खाद विभाग ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए देवास नाका स्थित पांचाल कंपाउंड में बालाजी इंडस्ट्रीज पर छापामार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में नकली कत्था केमिकल और देसी और अंग्रेजी शराब जब्त की है. टीम फैक्ट्री में पहुंची तो देखा कि गंदे वातावरण में कत्था पेस्ट बनाया जा रहा था. साथ ही कत्थे में केमिकल का प्रयोग भी किया जा रहा है. जो कि सेहत के लिए हानिकारक होता है. इसी के साथ जब टीम ने तलाशी ली तो फैक्ट्री में देशी और अंग्रेजी शराब की पेटी भी विभाग के अधिकारियों को मिली. जिस पर विभाग के अधिकारियों ने पेटियों को जब्त कर लिया है.

  • संचालक को किया गिरफ्तार

इस पूरे मामले में पुलिस ने फैक्ट्री संचालक नीरज भसीन को हिरासत में ले लिया है. वहीं जो भी फैक्ट्री में कत्था और अन्य सामग्री मिली है. उन्हें प्रशासन ने जब्त कर लिया है और उसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा. लैब से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस पूरे मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी.

  • अन्य प्रदेशों से जुड़े हो सकते है तार

फिलहाल इस पूरे मामले में फैक्ट्री संचालक से पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक तौर पर इंदौर के आसपास के क्षेत्रों में कत्थे को सप्लाई किया जाता था, लेकिन इसको बनाने की सामग्री को अन्य प्रदेशों से बुलाई जाने की आशंका है. प्रमुख तौर से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि गुजरात और महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में कत्थे को बनाने की सामग्री को बुलाया जाता था.

सेक्स रैकेट मामला: पुलिस को मिली स्पा संचालक की रिमांड

  • सूचना मिलने पर फैक्ट्री पर पहुंचे परिजन

कार्रवाई की सूचना जैसे ही फैक्ट्री मालिक के परिजनों को लगी तो वह भी मौके पर पहुंचे. फैक्ट्री संचालक की पत्नी ने अधिकारियों से बात भी की और पूरे मामले में जानकारी ली. इस दौरान जब फैक्ट्री मालिक की पत्नी को शराब की पेटियों के बारे में जानकारी लगी तो वह फैक्ट्री से नीचे उतर आई, और पूरे ही मामले में पति से पानी देने के बहाने बात करने में जुट गई. इस दौरान कुछ दस्तावेज भी वह अपने साथ लाई थी जो उसने अधिकारियों को दिखाएं, लेकिन अधिकारियों ने पूरे मामले में जांच की बात कह कर उसे रवाना कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.