ETV Bharat / state

बीजेपी का चुनावी जन जागरण अभियान, मंत्री उषा ठाकुर ने कमलनाथ पर लगाए ये आरोप

author img

By

Published : Oct 20, 2020, 5:55 PM IST

कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर जमकर आरोप लगाया है. बीजेपी अब आदिवासियों से हिंदू लिखवाने पर कांग्रेस की आपत्ति समेत नागरिकता कानून के विरोध में जेल जाने वाले जैसे मुद्दों पर कांग्रेस को कटघरे में लाने की रणनीति तैयार कर रही है.

उषा ठाकुर
कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर

इंदौर। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां चरम पर है. भाजपा ने अब कांग्रेस को घेरने के लिए मुस्लिम तुष्टीकरण का मुद्दा उछाला है. यही वजह है कि पूर्व कमलनाथ सरकार में अल्पसंख्यक हितों को लेकर लिए गए फैसलों को मुस्लिम तुष्टीकरण करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने की तैयारी में है.

उषा ठाकुर, कैबिनेट मंत्री

कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाया है कि बहुसंख्यकों के धार्मिक हितों का दमन करते हुए अल्पसंख्यक संस्थाओं और उनके प्रतिनिधियों का पोषण करती रही. इसके अलावा धर्मांतरण और CAA जैसे मुद्दों पर कांग्रेस ने देश की सांस्कृतिक व्यवस्था और ताना-बाना बिगाड़ने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. लिहाजा अब पार्टी ऐसे तमाम मुद्दों को मतदाताओं के समक्ष लाने की तैयारी में है.

दरअसल, 28 सीटों पर हो रहे उपचुनावों में अप्रत्यक्ष रूप से हिंदुत्व का मुद्दा उछालते हुए उषा ठाकुर ने मंदिरों की जमीनों पर टैक्स लगाने, निजी मदरसों में मध्यान्ह भोजन, मंदिरों की जमीन बिल्डरों को देने और आदिवासियों से हिंदू लिखवाने पर कांग्रेस की आपत्ति समेत नागरिकता कानून के विरोध में जेल जाने वाले जैसे मुद्दों पर कांग्रेस को कटघरे में लाने की रणनीति तैयार की है. इसके साथ ही पार्टी अब एक जन जागरण अभियान चलाने जा रही है, ताकि कांग्रेस का हिंदू विरोधी चेहरा मतदाताओं के सामने लाया जा सके.

इंदौर। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां चरम पर है. भाजपा ने अब कांग्रेस को घेरने के लिए मुस्लिम तुष्टीकरण का मुद्दा उछाला है. यही वजह है कि पूर्व कमलनाथ सरकार में अल्पसंख्यक हितों को लेकर लिए गए फैसलों को मुस्लिम तुष्टीकरण करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने की तैयारी में है.

उषा ठाकुर, कैबिनेट मंत्री

कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाया है कि बहुसंख्यकों के धार्मिक हितों का दमन करते हुए अल्पसंख्यक संस्थाओं और उनके प्रतिनिधियों का पोषण करती रही. इसके अलावा धर्मांतरण और CAA जैसे मुद्दों पर कांग्रेस ने देश की सांस्कृतिक व्यवस्था और ताना-बाना बिगाड़ने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. लिहाजा अब पार्टी ऐसे तमाम मुद्दों को मतदाताओं के समक्ष लाने की तैयारी में है.

दरअसल, 28 सीटों पर हो रहे उपचुनावों में अप्रत्यक्ष रूप से हिंदुत्व का मुद्दा उछालते हुए उषा ठाकुर ने मंदिरों की जमीनों पर टैक्स लगाने, निजी मदरसों में मध्यान्ह भोजन, मंदिरों की जमीन बिल्डरों को देने और आदिवासियों से हिंदू लिखवाने पर कांग्रेस की आपत्ति समेत नागरिकता कानून के विरोध में जेल जाने वाले जैसे मुद्दों पर कांग्रेस को कटघरे में लाने की रणनीति तैयार की है. इसके साथ ही पार्टी अब एक जन जागरण अभियान चलाने जा रही है, ताकि कांग्रेस का हिंदू विरोधी चेहरा मतदाताओं के सामने लाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.