इंदौर। जिले में एक शराब की दुकान में आग लगने से एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई. चंद्रगुप्त मौर्य चौराहे पर शराब की दुकान में लगी भीषण आग ने आसपास की दुकानों को भी चपेट में ले लिया. लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया.
चंद्रगुप्त चौराहे पर लोगों ने रविवार सुबह शराब की दुकान से धुआं निकलता देखा तो इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने 4 टैंकरों की मदद से आग पर काबू पा लिया. लेकिन दुकान के अन्दर सो रहा एक कर्मचारी आग की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.
पूरे मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. शराब की दुकान में लगी भीषण आग इतनी अधिक थी कि देखते ही देखते उसने आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस का कहना है कि आग शार्ट शर्किट की वजह से लगी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जूटी है.