ETV Bharat / state

इंदौर में महंगाई का 'नया दौर'!  मिनी मुंबई में मोटर गाड़ी पर 'हीरा-मोती' भारी - ETV bharat News

इंदौर पशु बाजार में इन दिनों बैलों की जोड़ी के दाम 3.5 गुना बढ़ गए है. इसका कारण है पेट्रोल-डीजल के आसमान छुते दाम. बढ़ते दामों के कारण लोग पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों के बजाए बैलगाड़ियों की ओर रुख कर रहे है. इंदौर की कृषि उपज मंडी में ढुलाई मजदूर लोडिंग रिक्शा और ऑटो से सामान का परिवहन करने की बजाए बैलगाड़ी से कर रहे है. लोडिंग रिक्शा और ऑटो चालकों का कहना है कि इससे दिनभर में 500 रुपए की बचत हो जाती है.

Bullock carts increasing in Indore
इंदौर में बढ़ रहा बैलगाड़ियों का चलन
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 2:32 PM IST

Updated : Oct 30, 2021, 4:44 PM IST

इंदौर। देशभर में तेजी से बढ़ती महंगाई और आसमान छूती पेट्रोल डीजल की कीमतों के कारण दशकों बाद अब बैल और बैल गाड़ियों के दिन एक बार फिर लौट आए हैं. यही वजह है कि प्रदेश के पशु हाट बाजारों में बैलों के दाम 3.5 गुना तक बढ़ गए हैं. प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में स्थिति यह है कि परिवहन के साधनों के साथ अब खेती-किसानी और सामान ढुलाई के कामों में एक बार फिर बैलों का उपयोग किया जा रहा है.

3.5 गुना महंगी हुई बेलों की जोड़ी

इंदौर की कृषि उपज मंडी में स्थिति यह है कि जो ढुलाई मजदूर लोडिंग रिक्शा और ऑटो से सामान का परिवहन करते थे. वह भी बैलगाड़ी का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. महंगाई के इस भीषण दौर में आलम यह है कि इंदौर समेत देवास, मक्सी, सनावद, सुंद्रेल और गुड़गांव के पशु हाट मेले में भी बैलों की जोड़ी 70 में मिल रही है. कुछ समय पहले तक यहीं जोड़ी 20 से लेकर 22 हजार रुपए में आसानी से मिल जाती थी.

इंदौर में बढ़ रहा बैलगाड़ियों का चलन

लोडिंग वाहन पर रोजाना 500 रुपए ज्याद खर्च

महंगाई के कारण आम जरूरतमंद लोगों के अलावा अब सीमांत और मध्यमवर्गीय किसान भी अपने-अपने ट्रैक्टर छोड़कर एक बार फिर बैलगाड़ी और बैलों की ओर रुख करते नजर आ रहे हैं. इधर बैलगाड़ी और वाहनों के खर्चे के हिसाब का आकलन किया जाए तो प्रतिदिन बैलों को 300 रुपए की खली चुरी और भूसे की खुराक देनी होती है.

जबकि इतने ही परिवहन और कामकाज के लिए लोडिंग रिक्शा में प्रतिदिन करीब 800 रुपए का डीजल लग जाता है. साफ तौर पर 500 रुपए प्रतिदिन का घाटा देखकर लोडिंग रिक्शा चालक और लघु सीमांत किसान अपने कामकाज के लिए बैल और बैल गाड़ियों को ज्यादा मुफीद मान रहे हैं.

Petrol Price Today: एमपी में रिकॉर्ड बना रहे पेट्रोल के दाम, जानें आपके शहर में क्या है रेट

एमपी में पेट्रोल से लेकर टैक्स तक सब महंगा

ऐसा इसलिए भी है क्योंकि अन्य राज्यों की तुलना में मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल करीब 10 रुपए महंगा है. इसके अलावा यहां परिवहन और खर्चों के साथ कृषि व्यवसाय में माल ढुलाई के अलावा टैक्स की दरें सबसे ज्यादा हैं. इतना ही नहीं लोडिंग वाहनों में बीमार रजिस्ट्रेशन टैक्स की तमाम दरें अन्य राज्यों की तुलना में सर्वाधिक है. लिहाजा मजबूरी में ही सही अब लोग खेती-किसानी के साथ माल ढुलाई के पारंपरिक साधनों की ओर भी रुख करने को मजबूर हैं.

इंदौर में पशुधन का संकट

इंदौर में दुधारू पशुओं और मवेशियों के नगर निगम सीमा में प्रतिबंधित होने के कारण पशुओं को गोशाला भेजा गया है. लिहाजा यहां पहले से ही पशु पालन प्रतिबंधित है. हालांकि अब मंडियों में जब माल ढुलाई के लिए बैलों का उपयोग बढ़ रहा है, तो परिवहन के साधनों में बैलों के उपयोग को थोड़ी सी ढिलाई मिली हुई है. इसके बावजूद पशु संरक्षण के तमाम नियमों का पालन बेलगाड़ी चालकों को करना होता है.

काम की खबरः एक नवंबर से बदल रहे हैं बैंक के नियम, अब बिना ओटीपी के नहीं मिलेगा सिलेंडर

इंदौर में बढ़ रहा बैलगाड़ियों का चलन

फिलहाल इंदौर की लोहा मंडी में बड़ी संख्या में बैलगाड़ियां हैं. जिनसे लोहे और अन्य सामग्री का परिवहन होता है. यही स्थिति अब छावनी अनाज मंडी में है. जहां लगातार बैलगाड़ियों से अनाज का परिवहन बढ़ रहा है. इसके अलावा आसपास के पशु मेलों में भी पहले की तुलना में अब अच्छी नस्ल के बैल और सांड देखे जा रहे हैं. जिनकी अच्छे खासे दामों में आम लोगों के साथ किसान भी खरीदी कर रहे हैं.

इंदौर। देशभर में तेजी से बढ़ती महंगाई और आसमान छूती पेट्रोल डीजल की कीमतों के कारण दशकों बाद अब बैल और बैल गाड़ियों के दिन एक बार फिर लौट आए हैं. यही वजह है कि प्रदेश के पशु हाट बाजारों में बैलों के दाम 3.5 गुना तक बढ़ गए हैं. प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में स्थिति यह है कि परिवहन के साधनों के साथ अब खेती-किसानी और सामान ढुलाई के कामों में एक बार फिर बैलों का उपयोग किया जा रहा है.

3.5 गुना महंगी हुई बेलों की जोड़ी

इंदौर की कृषि उपज मंडी में स्थिति यह है कि जो ढुलाई मजदूर लोडिंग रिक्शा और ऑटो से सामान का परिवहन करते थे. वह भी बैलगाड़ी का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. महंगाई के इस भीषण दौर में आलम यह है कि इंदौर समेत देवास, मक्सी, सनावद, सुंद्रेल और गुड़गांव के पशु हाट मेले में भी बैलों की जोड़ी 70 में मिल रही है. कुछ समय पहले तक यहीं जोड़ी 20 से लेकर 22 हजार रुपए में आसानी से मिल जाती थी.

इंदौर में बढ़ रहा बैलगाड़ियों का चलन

लोडिंग वाहन पर रोजाना 500 रुपए ज्याद खर्च

महंगाई के कारण आम जरूरतमंद लोगों के अलावा अब सीमांत और मध्यमवर्गीय किसान भी अपने-अपने ट्रैक्टर छोड़कर एक बार फिर बैलगाड़ी और बैलों की ओर रुख करते नजर आ रहे हैं. इधर बैलगाड़ी और वाहनों के खर्चे के हिसाब का आकलन किया जाए तो प्रतिदिन बैलों को 300 रुपए की खली चुरी और भूसे की खुराक देनी होती है.

जबकि इतने ही परिवहन और कामकाज के लिए लोडिंग रिक्शा में प्रतिदिन करीब 800 रुपए का डीजल लग जाता है. साफ तौर पर 500 रुपए प्रतिदिन का घाटा देखकर लोडिंग रिक्शा चालक और लघु सीमांत किसान अपने कामकाज के लिए बैल और बैल गाड़ियों को ज्यादा मुफीद मान रहे हैं.

Petrol Price Today: एमपी में रिकॉर्ड बना रहे पेट्रोल के दाम, जानें आपके शहर में क्या है रेट

एमपी में पेट्रोल से लेकर टैक्स तक सब महंगा

ऐसा इसलिए भी है क्योंकि अन्य राज्यों की तुलना में मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल करीब 10 रुपए महंगा है. इसके अलावा यहां परिवहन और खर्चों के साथ कृषि व्यवसाय में माल ढुलाई के अलावा टैक्स की दरें सबसे ज्यादा हैं. इतना ही नहीं लोडिंग वाहनों में बीमार रजिस्ट्रेशन टैक्स की तमाम दरें अन्य राज्यों की तुलना में सर्वाधिक है. लिहाजा मजबूरी में ही सही अब लोग खेती-किसानी के साथ माल ढुलाई के पारंपरिक साधनों की ओर भी रुख करने को मजबूर हैं.

इंदौर में पशुधन का संकट

इंदौर में दुधारू पशुओं और मवेशियों के नगर निगम सीमा में प्रतिबंधित होने के कारण पशुओं को गोशाला भेजा गया है. लिहाजा यहां पहले से ही पशु पालन प्रतिबंधित है. हालांकि अब मंडियों में जब माल ढुलाई के लिए बैलों का उपयोग बढ़ रहा है, तो परिवहन के साधनों में बैलों के उपयोग को थोड़ी सी ढिलाई मिली हुई है. इसके बावजूद पशु संरक्षण के तमाम नियमों का पालन बेलगाड़ी चालकों को करना होता है.

काम की खबरः एक नवंबर से बदल रहे हैं बैंक के नियम, अब बिना ओटीपी के नहीं मिलेगा सिलेंडर

इंदौर में बढ़ रहा बैलगाड़ियों का चलन

फिलहाल इंदौर की लोहा मंडी में बड़ी संख्या में बैलगाड़ियां हैं. जिनसे लोहे और अन्य सामग्री का परिवहन होता है. यही स्थिति अब छावनी अनाज मंडी में है. जहां लगातार बैलगाड़ियों से अनाज का परिवहन बढ़ रहा है. इसके अलावा आसपास के पशु मेलों में भी पहले की तुलना में अब अच्छी नस्ल के बैल और सांड देखे जा रहे हैं. जिनकी अच्छे खासे दामों में आम लोगों के साथ किसान भी खरीदी कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 30, 2021, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.