इंदौर। प्रदेश में ड्रग माफियाओं के खिलाफ चल रही कार्रवाई एक बार फिर से शुरू हो गई है. इंदौर में ड्रग माफिया रवि काला के अवैध निर्माणों पर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए उन्हें जमींदोज कर दिया. रवि काला के आधा दर्जन अवैध निर्माणों पर कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा.
इंदौर में नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए ड्रग माफियाओं के अवैध निर्माणों पर एक बार फिर बुलडोजर चलाया. इस बार नगर निगम पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने जोन क्रमांक 12 में ट्रक माफिया रवि काला के लगभग आधा दर्जन अवैध निर्माणों को जमीदोज किया.
23 से अधिक मामले हैं दर्ज
रवि काला पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 23 से अधिक अपराध दर्ज हैं. रवि काला रावजी बाजार थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है.
परिवार भी देता था गलत कामो में साथ
जब भी रवि काला को आर्थिक रूप से तोड़ने के लिए कार्रवाई की जाती थी तो परिवार के द्वारा रवि काला को संरक्षण दिया जाता है. जिस कारण वह वापस से अपराध करने लगता था. इसीलिए इस बार नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए रवि काला के परिवार के भी अवैध निर्माणों को ढहा दिया.
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
रवि काला के अवैध निर्माण पर नगर निगम के द्वारा पहले भी कार्रवाई की जा चुकी थी. राजू बाजार थाना क्षेत्र के इस बदमाश के अवैध निर्माण को नगर निगम ने ढहाया था, लेकिन रवि काला के द्वारा पूरे मकान को फिर से तैयार कर लिया गया. अब नगर निगम के द्वारा एक बार फिर काला के अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की गई है.
नगर निगम के द्वारा एक बार फिर से भू-माफियाओं और ड्रग माफियाओं के ऊपर कार्रवाई शुरू की गई है. आने वाले समय में यह कार्रवाई अन्य कई लोगों पर भी की जा सकती है, जिनके अपराधों की कुंडली पुलिस के द्वारा तैयार की गई है.