इंदौर। पत्नी से गैंगरेप मामले में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं. पुलिस का कहना है कि बिल्डर राजेश विश्वकर्मा सेक्स रैकेट (indore gangrape case) से भी जुड़ा रहा है. वह अपने फार्म हाउस पर एस्कॉर्ट लड़कियों को ठहराता था. शहर के तीन बड़े होटलों से उसका सीधा संबंध था.
पोर्न एडिक्ट है राजेश
पुलिस जांच में पता चला है कि राजेश पोर्न एडिक्ट है और विदेशी लड़कियां उसकी कमजोरी थी. फॉरेन गर्ल्स को रिझाने और पोर्न मूवी की तरह रिलेशन बनाने के लिए उत्सुक रहता था. जब भी कभी वह बाहर घूमने जाता था, तो ऐसे होटलों में ठहरता था, जहां विदेशी लड़कियां हों.
राजेश दुबई और बैंकॉक भी घूमकर आ चुका है. राजेश को बचाने के लिए उसके दो मास्टरमांइड दोस्तों ने काम किया है. एक अभी भी बाहर से उसकी मदद कर रहा है. वह ट्रैवल्स का काम करता है. दूसरा IT एक्सपर्ट है. उसने राजेश के मोबाइल से पूरा डाटा डिलीट कर दिया है. पुलिस अब डाटा निकालने के लिए लैब और IT एक्सपर्ट की मदद ले रही है.