इंदौर। इंदौर में मादक पदार्थों की तस्करी जोरों पर है. कभी गांजा पकड़ा जाता है तो कभी और मादक पदार्थ. अब पुलिस ने एक शख्स से ब्राउन शुगर जब्त की है. इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि चंदननगर थाना क्षेत्र के नूरानी नगर कॉम्प्लेक्स के पास एक युवक अवैध मादक पदार्थ बेचने के लिए खड़ा है. इस पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने तुरंत एक टीम गठित कर घेराबंदी कर आरोपी फरहान को पकड़ने में सफलता हासिल की. आरोपी फरहान की पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से 125 ग्राम ब्राउन शुगर मिली. इसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमत दस लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.
ब्राउन शुगर सप्लाई का ये तरीका : एडिशनल सीपी क्राइम राजेश हिंगणकर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी फरहान के तार राजस्थान और मंदसौर से जुड़े हुए हैं. आरोपी फरहान ने ब्राउन शुगर की तस्करी करने का एक अनोखा तरीका अपनाना शुरू किया. इसमें तस्कर द्वारा फोर व्हीलर वाहन का उपयोग करना, खरीदी- बिक्री के समय वीडियो कॉलिंग करना और ब्राउन शुगर की पुड़िया हाथ में ना देते हुए थोड़ी दूरी पर फेंक देना होता है. ऐसा करके सामने वाला उसे आकर उठा ले जाता था और ब्राउन शुगर की राशि बैंक अकाउंट में डलवाया करते थे.
नहीं थम रही मादक पदार्थों की तस्करी, दो लोगों से बड़ी मात्रा में गांजे की खेप बरामद
और आरोपी भी पकड़े जाएंगे : वहीं, पुलिस अब राजस्थान और मंदसौर के तस्करों के बारे में जानकारी जुटा रही है. इस मामले में पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से बारीकी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाले अन्य आरोपियों को भी पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही इंदौर पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप जब्त की थी. (Brown sugar worth ten lakh seized)