इंदौर। मध्यप्रदेश में अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर अब ब्राह्मण समाज ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ब्राह्मण समाज ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए आंदोलन करने और हाईकोर्ट तक जाने की बात कही है.
वहीं ब्राह्मण समाज ने कहा है कि अभी तक जितने भी अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं, उन सभी को लेकर एक याचिका इंदौर हाईकोर्ट में लगाई जाएगी. हाईकोर्ट से मांग की जाएगी कि जितने भी प्रदेश सरकार ने अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं उन्हें रद्द किए जाएं.
यदि उसके बाद भी किसी तरह की कोई राहत नहीं मिलती है तो आने वाले समय में प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा. ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों का यह भी कहना है कि इंदौर की पूर्व डीआईजी रुचिवर्धन मिश्र, सम्भाग आयुक्त आकाश त्रिपाठी और कांग्रेस विधायकों से बैठकर बात करने वाले दोनों अधिकारी ब्राह्मण थे और इन सभी अधिकारियों को दोषपूर्ण यहां से हटाया गया है.
बता दें जिस तरह से यह अधिकारी इंदौर में काम कर रहे थे वह काबिले तारीफ है और अचानक से इनके ट्रांसफर कर देना इंदौर शहर के लिए अच्छा नहीं है. इन्हीं सब बातों को लेकर ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.