इंदौर। 28 विधानसभा सीटों पर बंपर मतदान के बाद दोनों ही राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं. इंदौर में 78 फीसदी मतदान हुआ है जो पिछले मतदान की तुलना में ज्यादा है. जहां इंदौर में दोनों पार्टी के प्रत्याशियों ने बड़े अंतर से जीत का दावा किया है.
इंदौर में पिछला चुनाव कांग्रेस के उम्मीदवार रहे तुलसी सिलावट ने ढाई हजार से ज्यादा मतों से जीता था. जिन्हें करीब 48 फीसदी मत प्राप्त हुए थे. इस चुनाव में वोटिंग का प्रतिशत बीते चुनाव से ज्यादा होने को लेकर कांग्रेस पक्ष का भी मानना है कि यह कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा किए गए दलबदल का परिणाम हैं. जिसे लेकर मतदाताओं में कांग्रेस के पक्ष में खुलकर मतदान किया है. हालांकि राजनीतिक जानकार मानते हैं कि दोनों ही प्रत्याशियों के व्यक्तिगत वोट सांवेर में कम है. ऐसे में मतदाताओं का रुझान और प्रत्याशियों के व्यक्तिगत वोट ही प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
पूरे चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं की स्थिति यह रही है कि मतदाताओं ने मतदान को लेकर कोई भी संकेत स्पष्ट नहीं किए. लेकिन जब मतदान की बारी आई तो बड़ी संख्या में मतदाताओं ने पोलिंग बूथों पर जाकर मतदान किया. इस स्थिति को लेकर भी दोनों ही राजनीतिक दल आशंकित हैं. हालांकि इसके बावजूद दोनों ही पार्टियां सांवेर विधानसभा सीट पर अपनी जीत के दावे करती नजर आ रही हैं.