इंदौर। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आतंक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. इंदौर में भी शहीदों को खून से हस्ताक्षर कर श्रद्धांजलि दी गई और 1 दिन का उपवास रखा गया. इस दौरान महापौर सहित एमआईसी मेंबर मौजूद रहे. साथ ही राजवाड़ा पर ड्यूटी कर रहे पुलिस जवानों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
हिंद रक्षक संगठन के बैनर तले पुलवामा में हुए आतंकी हमले का विरोध किया गया. इंदौर के राजवाड़ा पर एक दिवसीय उपवास और अपने रक्त से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भेजा जाएगा. साथ ही पाकिस्तान और आतंकवाद को करारा जवाब दिये जाने की मांग की जाएगी. सभी ने खुनी हस्ताक्षर करके ये संदेश दिया है कि पूरा देश सरकार और जवानों के साथ हैं और वक्त आने पर वह अपना खून भी देश के लिए बहा सकते हैं.
साथ ही लोगों ने सरकार से यह निवेदन भी किया जा रहा है कि अब बिना किसी दबाव के कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस देश की रक्षा करते हुए कोई भी जवान शहीद ना हो.