ETV Bharat / state

इंदौर कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, पुलिस ने लिया हिरासत में

author img

By

Published : Jan 24, 2020, 5:08 PM IST

प्रदेश सरकार के खिलाफ इंदौर कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बीजेपी ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर एंटी भू-माफिया मुहिम के नाम पर बीजेपी नेताओं को परेशान करने का आरोप लगाया है.

BJP state president Rakesh Singh arrested
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह गिरफ्तार

इंदौर। प्रदेश सरकार के खिलाफ इंदौर कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे राकेश सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बीजेपी ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ आज प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी का आरोप है कि, प्रदेश सरकार एंटी माफिया मुहिम के नाम पर राजनीतिक बदले की भावना के तहत कार्रवाई कर रही है, जिसके विरोध में प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह समेत कई कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव करने की कोशिश की, लेकिन वहां पर मौजूद भारी पुलिसबल ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष के साथ सांसद शंकर लालवानी, महापौर मालिनी गौड़ समेत कई विधायकों को भी गिरफ्तार किया गया है.

इंदौर कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष


पुलिस का कहना है कि, कलेक्ट्रेट का घेराव करने की अनुमति नहीं थी, इसलिए ये कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस बल ने माइक सेट के जरिए सभी को धरना स्थल से कलेक्ट्रेट की ओर नहीं बढ़ने की अपील की. लेकिन चेतावनी के बाद भी राकेश सिंह के साथ मौजूद कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड पर चढ़कर कलेक्ट्रेट में घुसने का प्रयास करने लगे.

सांसद शंकर लालवानी, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, महापौर मालिनी गौड़, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक आकाश विजयवर्गीय, विधायक महेंद्र हार्डिया, नगर भाजपा अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा, समेत सैकड़ों लोगों ने गिरफ्तारी दी.

इंदौर। प्रदेश सरकार के खिलाफ इंदौर कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे राकेश सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बीजेपी ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ आज प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी का आरोप है कि, प्रदेश सरकार एंटी माफिया मुहिम के नाम पर राजनीतिक बदले की भावना के तहत कार्रवाई कर रही है, जिसके विरोध में प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह समेत कई कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव करने की कोशिश की, लेकिन वहां पर मौजूद भारी पुलिसबल ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष के साथ सांसद शंकर लालवानी, महापौर मालिनी गौड़ समेत कई विधायकों को भी गिरफ्तार किया गया है.

इंदौर कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष


पुलिस का कहना है कि, कलेक्ट्रेट का घेराव करने की अनुमति नहीं थी, इसलिए ये कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस बल ने माइक सेट के जरिए सभी को धरना स्थल से कलेक्ट्रेट की ओर नहीं बढ़ने की अपील की. लेकिन चेतावनी के बाद भी राकेश सिंह के साथ मौजूद कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड पर चढ़कर कलेक्ट्रेट में घुसने का प्रयास करने लगे.

सांसद शंकर लालवानी, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, महापौर मालिनी गौड़, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक आकाश विजयवर्गीय, विधायक महेंद्र हार्डिया, नगर भाजपा अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा, समेत सैकड़ों लोगों ने गिरफ्तारी दी.

Intro:प्रदेश में माफिया के नाम पर भाजपा नेताओं के खिलाफ हो रही कार्यवाही को लेकर भाजपा के प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन के दौरान इंदौर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह समेत महापौर मालिनी गौड़ इंदौर सांसद शंकर लालवानी एवं कई विधायकों को कलेक्ट्रेट में घुसने के प्रयास के दौरान गिरफ्तार किया गया है, दरअसल कलेक्ट्रेट के सामने स्थित विशाल धरना प्रदर्शन के बाद सभी कार्यकर्ता राकेश सिंह के नेतृत्व में कलेक्टर की ओर आगे बढ़कर घुसने का प्रयास कर रहे थे कर रहे थे इसी दौरान वहां मौजूद भारी पुलिस बल ने बैरिकेड लगाकर सभी को रोकने का प्रयास किया


Body:इस दौरान पुलिस बल ने माइक सेट के जरिए सभी को धरना स्थल से कलेक्ट्रेट की ओर नहीं बढ़ने की अपील की इस दौरान बार-बार चेतावनी देने पर भी भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह के साथ मौजूद कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड पर चढ़कर कलेक्टोरेट में घुसने का प्रयास किया तो पुलिस को सभी को गिरफ्तार करना पड़ा इसके बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष समेत सांसद शंकर लालवानी पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन महापौर मालिनी गौड़ विधायक रमेश मेंदोला विधायक आकाश विजयवर्गी विधायक महेंद्र हार्डिया नगर भाजपा अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा समेत सैकड़ों लोगों ने गिरफ्तारी देना शुरू कर दिया इसके बाद वहां मौजूद बसों में सभी को जिला जेल की ओर ले जाने का प्रयास किया गया तो अधिकांश कार्यकर्ता बस पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे इसके बाद सभी को जिला जेल ले जाया जा रहा है जहां सभी के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन समेत विरोध प्रदर्शन की अनुमति के उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की जा सकती है


Conclusion:वाइट अवधेश गोस्वामी एसपी पश्चिम क्षेत्र इंदौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.