इंदौर। केंद्र से वित्तीय मदद नहीं मिलने के खिलाफ इंदौर के कांग्रेस नेताओं ने सांसद शंकर लालवानी के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पहले ही तैयारी पूरी कर ली. पार्टी नेताओं ने कांग्रेस के धरने से पहले ही सांसद के निवास पर मोदी सरकार की उपलब्धियों वाले पोस्टर लगाए. इस दौरान यहां बड़ी संख्या में बीजेपी नेता भी मौजूद थे हालांकि इस दौरान बीजेपी ने आरोप लगाया की कमलनाथ सरकार अपनी निष्क्रियता को छिपाकर बीजेपी पर आरोप लगा रही है.
गौरतलब है कि इंदौर में कांग्रेस नेता शनिवार को बड़ी संख्या में स्थानीय सांसद शंकर लालवानी के निवास पर पहुंचकर उन्हें घंटे घड़ियाल बजाकर जगाने का प्रयास करने वाले थे. दोनों पक्षों के बीच टकराव की स्थिति टालने के लिए यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था.