ETV Bharat / state

सांसद शंकर लालवानी का कांग्रेस पर तंज, कहा- गांधी परिवार से मुक्त नहीं हो सकता अध्यक्ष का पद

author img

By

Published : Aug 31, 2020, 4:27 PM IST

इंदैर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर मचे घमासान पर तंज कसा है, उन्होंने कहा है कि, भविष्य में यदि राहुल गांधी अध्यक्ष नहीं रहते हैं, तो संभवत ये पद प्रियंका गांधी और उनके बच्चों को ही सौंपा जाएगा. यही कांग्रेस की परंपरा रही है.

bjp-mps-stance-on-the-arrogance-of-the-post-of-congress-president
भाजपा सांसद शंकर लालवानी

इंदौर। अध्यक्ष पद को लेकर मचे घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष के पद को गांधी परिवार की विरासत करार दिया है. इस मामले में कांग्रेस पर तंज कसते हुए इंदौर के भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने कहा है कि, 'गांधी परिवार अध्यक्ष पद के बगैर नहीं रह सकता. कांग्रेस का इतिहास देखा जाए तो शुरू से ही अध्यक्ष का पद कांग्रेस परिवार के सदस्य के पास ही रहा है. अब यदि राहुल गांधी और सोनिया गांधी अध्यक्ष पद पर नहीं रहते, तो प्रियंका गांधी और उनके बच्चों को ये पद विरासत में मिलेगा'.

कांग्रेस अध्यक्ष पद के घमासान पर भाजपा सांसद का तंज
हाल ही में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में इस बात को लेकर मतभेद उभरे थे कि, राहुल और सोनिया गांधी में से अध्यक्ष कौन होगा. इसके बाद पार्टी में फैसला हुआ कि, आगामी अधिवेशन में पार्टी अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से होगा. इस घटनाक्रम के बीच भाजपा ने इस मसले को कांग्रेस का अंदरूनी मामला बताकर गांधी परिवार और अध्यक्ष पद का चोली दामन का साथ बताया था.

इंदौर। अध्यक्ष पद को लेकर मचे घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष के पद को गांधी परिवार की विरासत करार दिया है. इस मामले में कांग्रेस पर तंज कसते हुए इंदौर के भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने कहा है कि, 'गांधी परिवार अध्यक्ष पद के बगैर नहीं रह सकता. कांग्रेस का इतिहास देखा जाए तो शुरू से ही अध्यक्ष का पद कांग्रेस परिवार के सदस्य के पास ही रहा है. अब यदि राहुल गांधी और सोनिया गांधी अध्यक्ष पद पर नहीं रहते, तो प्रियंका गांधी और उनके बच्चों को ये पद विरासत में मिलेगा'.

कांग्रेस अध्यक्ष पद के घमासान पर भाजपा सांसद का तंज
हाल ही में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में इस बात को लेकर मतभेद उभरे थे कि, राहुल और सोनिया गांधी में से अध्यक्ष कौन होगा. इसके बाद पार्टी में फैसला हुआ कि, आगामी अधिवेशन में पार्टी अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से होगा. इस घटनाक्रम के बीच भाजपा ने इस मसले को कांग्रेस का अंदरूनी मामला बताकर गांधी परिवार और अध्यक्ष पद का चोली दामन का साथ बताया था.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.