इंदौर। आजाद नगर थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता फिरदौस पटेल के बेटे फैजान ने इंदौर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. उस पर कार से लोगों को टक्कर मारने का आरोप है. जिसके चलते पुलिस उसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी. कोर्ट के सामने सरेंडर करने के बाद पुलिस को फैजान का 1 दिन का रिमांड मिला है.
दरअसल आजाद नगर थाना क्षेत्र में बीते 6 अप्रैल को बीजेपी नेता फिरदौस पटेल के बेटे ने फैजान ने जमकर उत्पात मचाया था. उसने कार से कई लोगों को टक्कर मारी थी. इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा करके पकड़ने की कोशिश की थी लेकिन आरोपी फरार हो गया था. पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए फैजान लगातार 3 महीने से फरार चल रहा था. इस बीच बुधवार को फैजान ने इंदौर की जिला कोर्ट में सरेंडर कर दिया. मामले की सूचना मिलते पुलिस ने कोर्ट में आकर उसका रिमांड मांगा. जिस पर कोर्ट ने आजाद नगर पुलिस को आरोपी का रिमांड दिया है.
गुना में नशे में धुत युवक ने मचाया उत्पात, धुनाई के बाद मौके से भागा
नशे में दौड़ाता रहा कार
6 अप्रैल को फैजान ने कई गाड़ियों को टक्कर मारी थी, इससे कुछ लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने लोगों के साथ उसका पीछा किया तो उसने पुलिसकर्मियों को भी टक्कर मारी. 25 से ज्यादा गाड़ियों से लोग 10 किमी तक फैजान का पीछा करते रहे. इस दौरान वह तेज रफ्तार से कार दौड़ाते हुए लोगों को टक्कर मारता रहा. पुलिस उसे नहीं पकड़ पाई और वह मौके से भाग निकला. तभी से पुलिस आरोपी फैजान की तलाश कर रही थी.
फैजान को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है. हालांकि पूछताछ में अब तक उसकी ओर से कुछ खास नहीं बताया गया है.
इंद्रेश त्रिपाठी,थाना प्रभारी, आजाद नगर