इंदौर। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर राजनीतिक गतिरोध खत्म होने के बाद बीजेपी और एनसीपी में काफी उत्साह नजर आ रह है. महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनने पर इंदौर के रेडिसन चौराहे पर बीजेपी पार्षद संजय कटारिया और बीजेपी नेता दिनेश सोनगरा के नेतृत्व में भाजपाइयों ने जश्न मनाया. इस दौरान सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई.
महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए कई दिनों से उठापटक चल रही थी, जिसका समय पूरा हो चुका है. देवेंद्र फड़णवीस ने सीएम पद और एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने दोनों नेताओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.