ETV Bharat / state

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने 'सिंधिया' को बताया मुख्यमंत्री! कांग्रेस ने कसा तंज - बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सिंधिया को बताया मुख्यमंत्री

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को मुख्य अतिथि (Kailash called Scindia as Chief Minister instead of chief guest) की बजाय मुख्यमंत्री बोल दिया. हालाकि, भूल सुधारते हुए उन्होंने इसे सही ठहराने की भी कोशिश की कि ऐसा ही हो...

Yashodhara Raje Scindia as Chief Minister instead of chief guest
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सिंधिया को बताया मुख्यमंत्री
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 8:12 AM IST

Updated : Jan 5, 2022, 7:51 PM IST

इंदौर। मंगलवार शाम एक कार्यक्रम के दौरान बास्केटबॉल स्टेडियम ठहाकों से गूंज उठा, जब भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय गलती से राज्य की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को 'मुख्य अतिथि' की जगह 'मुख्यमंत्री' बोल गए. इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विजयवर्गीय इंदौर में 71वीं जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा- मंच पर उपस्थित मध्यप्रदेश की बहुत ही यशस्वी युवा खेल मंत्री, आज की मुख्यमंत्री…, इतना कहते ही कैलाश को अपनी जुबानी चूक का अहसास हुआ और उन्होंने भूल सुधारते हुए सिंधिया को आज की मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया.

कैलाश विजयवर्गीय ने 'सिंधिया' को बताया मुख्यमंत्री!

सिंधिया के कारण अटका ग्वालियर का रोप-वे ! 15 साल से सियासी फाइलों में दफन प्रोजेक्ट , शिवराज 2 बार कर चुके शिलान्यास

उन्होंने श्रोताओं के ठहाकों के बीच मंच से हंसी-मजाक करते हुए कहा कि ऐसा कहा (Kailash called Scindia as Chief Minister instead of chief guest) जाता है कि कभी-कभी ऊपर (आकाश) से सप्तऋषि निकलते हैं और वे कहते हैं- ऐसा ही हो, ऐसा ही हो, ऐसा ही हो. अब मेरे मुंह से (सिंधिया के लिए) मुख्यमंत्री निकल गया तो ऊपर से वे कह रहे होंगे कि ऐसा ही हो, ऐसा ही हो, ऐसा ही हो.

  • मध्यप्रदेश के इंदौर में आज से शुरु हुई 71वी राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतिस्पर्धा के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ और प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाडियों और आयोजको का उत्साहवर्धन किया।@IndiaSports @NisithPramanik @yashodhararaje @Ramesh_Mendola @BFI_basketball pic.twitter.com/W82TmEhJbK

    — Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) January 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विपक्षी कांग्रेस ने सिंधिया के बारे में विजयवर्गीय के इस बयान को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने कहा कि विजयवर्गीय का यह बयान राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का असंतोष और इस पार्टी की अंदरूनी कलह दिखाता है. हालत ये हो गई है कि अब विजयवर्गीय जैसे बड़े नेता भी मुख्यमंत्री बदलने की खुलेआम प्रार्थना करने लगे हैं. 71वीं जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मंच पर केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री निशिथ प्रामाणिक भी मौजूद रहे.

इंदौर। मंगलवार शाम एक कार्यक्रम के दौरान बास्केटबॉल स्टेडियम ठहाकों से गूंज उठा, जब भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय गलती से राज्य की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को 'मुख्य अतिथि' की जगह 'मुख्यमंत्री' बोल गए. इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विजयवर्गीय इंदौर में 71वीं जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा- मंच पर उपस्थित मध्यप्रदेश की बहुत ही यशस्वी युवा खेल मंत्री, आज की मुख्यमंत्री…, इतना कहते ही कैलाश को अपनी जुबानी चूक का अहसास हुआ और उन्होंने भूल सुधारते हुए सिंधिया को आज की मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया.

कैलाश विजयवर्गीय ने 'सिंधिया' को बताया मुख्यमंत्री!

सिंधिया के कारण अटका ग्वालियर का रोप-वे ! 15 साल से सियासी फाइलों में दफन प्रोजेक्ट , शिवराज 2 बार कर चुके शिलान्यास

उन्होंने श्रोताओं के ठहाकों के बीच मंच से हंसी-मजाक करते हुए कहा कि ऐसा कहा (Kailash called Scindia as Chief Minister instead of chief guest) जाता है कि कभी-कभी ऊपर (आकाश) से सप्तऋषि निकलते हैं और वे कहते हैं- ऐसा ही हो, ऐसा ही हो, ऐसा ही हो. अब मेरे मुंह से (सिंधिया के लिए) मुख्यमंत्री निकल गया तो ऊपर से वे कह रहे होंगे कि ऐसा ही हो, ऐसा ही हो, ऐसा ही हो.

  • मध्यप्रदेश के इंदौर में आज से शुरु हुई 71वी राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतिस्पर्धा के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ और प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाडियों और आयोजको का उत्साहवर्धन किया।@IndiaSports @NisithPramanik @yashodhararaje @Ramesh_Mendola @BFI_basketball pic.twitter.com/W82TmEhJbK

    — Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) January 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विपक्षी कांग्रेस ने सिंधिया के बारे में विजयवर्गीय के इस बयान को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने कहा कि विजयवर्गीय का यह बयान राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का असंतोष और इस पार्टी की अंदरूनी कलह दिखाता है. हालत ये हो गई है कि अब विजयवर्गीय जैसे बड़े नेता भी मुख्यमंत्री बदलने की खुलेआम प्रार्थना करने लगे हैं. 71वीं जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मंच पर केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री निशिथ प्रामाणिक भी मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 5, 2022, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.