इंदौर। शहर में लगातार आत्महत्यों के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला भंवरकुआ थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां बिग बास्केट के मैनेजर ने कंपनी की प्रताड़ना से तंग होकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल इस पूरे मामले में परिजनों ने पुलिस को शिकायत की है. वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि, मितेश बिग बॉस्केट की एक ब्रांच में वेजिटेबल और फूड डिपार्टमेंट देखते थे. पिछले दिनों कंपनी के हेड ऑफिस के कुछ अधिकारी जांच पड़ताल के लिए यहां आए हुए थे. इसी जांच पड़ताल में अधिकारियों ने मितेश मंगल पर तकरीबन 3 करोड़ रुपए की रिकवरी निकाल दी थी. साथ ही आरोप भी लगाया गया था कि कंपनी के साथ उसने धोखाधड़ी की है. इन्हीं सब परेशानियों के चलते उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
परिजनों ने लगाए कई आरोप
मितेश की मौत को लेकर परिजनों ने कंपनी के कर्ताधर्ता पर कई तरह के आरोप लगाए है. उनका कहना है कि कंपनी के जो अधिकारी इंदौर आए हुए थे, उन्होंने मितेश को लगातार प्रताड़ित किया. साथ ही परिजनों का यह भी कहना है कि हर साल कंपनी का ऑडिट होता है. फिर भी ऑडिट में इस तरह के घोटाले की जानकारी कंपनी के अधिकारियों को क्यों नहीं लगी. वहीं आनन-फानन में पूरे मामले की जांच की गई. जांच के बाद मितेश पर तीन करोड़ रुपये की रिकवरी निकाल दी. रिकवरी के एवज में मकान और प्रॉपर्टी के कागज मांगे गए. इसी के साथ कंपनी के कर्ताओं ने मितेश का मोबाइल भी जब्त कर लिया.
सुबह 4 बजे पहुंचा घर
परिजनों का कहना है कि मितेश के साथ कंपनी के अधिकारियों ने सुबह 4 बजे तक पूछताछ की. वहीं अगर इस तरह का घटनाक्रम सामने आया था, तो कंपनी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को क्यों नहीं की. परिजनों का ये भी कहना है कि उसने जहर खाकर अपनी पत्नी को पूरे मामले की जानकारी दी. पत्नी पड़ोसी के साथ उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंची, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था.