ETV Bharat / state

भय्यू महाराज की मां का कोरोना से निधन, दूसरी बहू डॉक्टर आयुषी ने दी मुखाग्नि

भय्यूजी महाराज की मां कुमुदीनी देशमुख का कोरोना से निधन हो गया है. काफी समय से उनका इंदौर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. वह किडनी की बीमारी से भी ग्रस्त थीं. भय्यूजी महाराज की दूसरी पत्नी आयुषी ने उन्हें मुखाग्नि दी.

Bhaiyuji Maharajs mother died by Corona in indore
भय्यू महाराज की मां का कोरोना से निधन
author img

By

Published : May 9, 2021, 8:16 PM IST

Updated : May 9, 2021, 8:38 PM IST

इंदौर। भय्यूजी महाराज की मां कुमुदीनी देशमुख का कोरोना से निधन हो गया है. काफी लंबे समय से उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. कुमुदीनी देशमुख को भय्यूजी महाराज की दूसरी पत्नी डॉक्टर आयुषी ने मुखाग्नि दी. इस दौरान पूरे विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया गया. डॉक्टर आयुषी ने बताया कि कुमुदीनी देशमुख चाहती थीं कि उनका अंतिम संस्कार आयुषी के हाथों ही हो. इस दौरान संस्था से जुड़े कई लोग भी अंतिम संस्कार में मौजूद रहे.

दूसरी बहू डॉक्टर आयुषी ने दी मुखाग्नि

कुछ दिन पहले लगवाई थी कोरोना वैक्सीन

बता दें, भय्यूजी महाराज की मां ने पिछले दिनों ही कोरोना वैक्सीन लगवाई थी. अपनी दूसरी बहू डॉक्टर आयुषी के साथ उन्होंने निजी हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन कराया था. इस दौरान उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया पर एक मैसेज भी वायरल किया था. लेकिन कुछ दिन बाद ही उनकी फिर से तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद काफी इलाज के बाद उनका निधन हो गया.

किडनी की बीमारी से थीं ग्रस्त

भय्यूजी महाराज की मां कुमुदीनी देशमुख पिछले कई दिनों से किडनी की बीमारी से भी ग्रस्त थीं. उनका इलाज लंबे समय से एक निजी अस्पताल में चल रहा था. इसी दौरान वह कोरोना संक्रमित भी हो गईं, जिस वजह से उनकी मौत हो गई.

BJP के पूर्व उपाध्यक्ष विजेश लुणावत के निधन पर पार्टी में शोक की लहर

फिर से कोर्ट जाएगा सुसाइड केस

भय्यूजी महाराज सुसाइड केस कोर्ट में भी चल रहा था. पिछले दिनों इस पूरे मामले में आरोपी पक्ष के वकील ने भय्यू महाराज की मां के बयान की अनुमति कोर्ट से माँंगी थी. लेकिन किन्ही कारणों के चलते कुमुदीनी देशमुख के बयान कोर्ट में दर्ज नहीं हुए. लेकिन भय्यूजी महाराज की मां की मौत के बाद आरोपी पक्ष के वकील धर्मेंद्र गुर्जर ने फिर से मामले की जांच की मांग की है. अब एक बार फिर कोर्ट में भय्यूजी महाराज सुसाइड केस में सुनवाई होगी. बता दें, भय्यूजी महाराज की मौत के बाद से उनका परिवार काफी सुर्खियों में बना हुआ है. पिछले दिनों कोर्ट में सुनवाई के दौरान भी उनके परिवार की अंतर्कलह सामने आ चुकी है. अब भय्यूजी महाराज की मौत के बाद एक बार फिर मामला गर्मा सकता है.

इंदौर। भय्यूजी महाराज की मां कुमुदीनी देशमुख का कोरोना से निधन हो गया है. काफी लंबे समय से उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. कुमुदीनी देशमुख को भय्यूजी महाराज की दूसरी पत्नी डॉक्टर आयुषी ने मुखाग्नि दी. इस दौरान पूरे विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया गया. डॉक्टर आयुषी ने बताया कि कुमुदीनी देशमुख चाहती थीं कि उनका अंतिम संस्कार आयुषी के हाथों ही हो. इस दौरान संस्था से जुड़े कई लोग भी अंतिम संस्कार में मौजूद रहे.

दूसरी बहू डॉक्टर आयुषी ने दी मुखाग्नि

कुछ दिन पहले लगवाई थी कोरोना वैक्सीन

बता दें, भय्यूजी महाराज की मां ने पिछले दिनों ही कोरोना वैक्सीन लगवाई थी. अपनी दूसरी बहू डॉक्टर आयुषी के साथ उन्होंने निजी हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन कराया था. इस दौरान उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया पर एक मैसेज भी वायरल किया था. लेकिन कुछ दिन बाद ही उनकी फिर से तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद काफी इलाज के बाद उनका निधन हो गया.

किडनी की बीमारी से थीं ग्रस्त

भय्यूजी महाराज की मां कुमुदीनी देशमुख पिछले कई दिनों से किडनी की बीमारी से भी ग्रस्त थीं. उनका इलाज लंबे समय से एक निजी अस्पताल में चल रहा था. इसी दौरान वह कोरोना संक्रमित भी हो गईं, जिस वजह से उनकी मौत हो गई.

BJP के पूर्व उपाध्यक्ष विजेश लुणावत के निधन पर पार्टी में शोक की लहर

फिर से कोर्ट जाएगा सुसाइड केस

भय्यूजी महाराज सुसाइड केस कोर्ट में भी चल रहा था. पिछले दिनों इस पूरे मामले में आरोपी पक्ष के वकील ने भय्यू महाराज की मां के बयान की अनुमति कोर्ट से माँंगी थी. लेकिन किन्ही कारणों के चलते कुमुदीनी देशमुख के बयान कोर्ट में दर्ज नहीं हुए. लेकिन भय्यूजी महाराज की मां की मौत के बाद आरोपी पक्ष के वकील धर्मेंद्र गुर्जर ने फिर से मामले की जांच की मांग की है. अब एक बार फिर कोर्ट में भय्यूजी महाराज सुसाइड केस में सुनवाई होगी. बता दें, भय्यूजी महाराज की मौत के बाद से उनका परिवार काफी सुर्खियों में बना हुआ है. पिछले दिनों कोर्ट में सुनवाई के दौरान भी उनके परिवार की अंतर्कलह सामने आ चुकी है. अब भय्यूजी महाराज की मौत के बाद एक बार फिर मामला गर्मा सकता है.

Last Updated : May 9, 2021, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.