इंदौर। उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश विकास दुबे की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा है. प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन का आरोप है कि विकास दुबे महाकाल मंदिर में रसीद कटवाने के बाद गिरफ्तार होता है, इससे कहीं न कहीं मिलीभगत की आशंका है.
बाला बच्चन ने विकास दुबे की गिरफ्तारी को लेकर आरोप लगाया है कि महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए ऑनलाइन सिस्टम बनाया गया है. इसके बावजूद विकास दुबे रसीद कटवा कर मंदिर में दर्शन करता है. बाला बच्चन के मुताबिक कल ही प्रदेश के गृहमंत्री ने बयान दिया था कि विकास दुबे मध्य प्रदेश की सीमा तक भी नहीं आ सकता है और आज वह खुद महाकाल मंदिर में आकर कहता है कि मैं विकास दुबे हूं, इससे बड़ी शर्मनाक कोई बात हो ही नहीं सकती.
बाला बच्चन ने ये भी कहा कि इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को जवाब देना चाहिए. गृह मंत्री को आड़े हाथ लेते हुए बाला बच्चन ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा भी कानपुर चुनाव के प्रभारी रह चुके हैं और ये अपराधी भी कानपुर का रहने वाला है.
बाला बच्चन ने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश अपराधियों की शरण स्थली बन चुका है और विकास दुबे के सरेंडर से ये स्पष्ट हो चुका है कि प्रदेश की पूरी कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है. आने वाले सत्र में भी इस मामले को उठाया जाएगा. साथ ही पूरे इंटेलिजेंस सिस्टम पर भी बाला बच्चन ने सवाल खड़े किए.