इंदौर। उज्जैन जिले के बड़नगर के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल के खिलाफ इंदौर की एमजी रोड पुलिस ने 420 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. इस मामले में कांग्रेस विधायक बेटा लगातार फरार चल रहा है. उसकी तलाश में पुलिस विभिन्न जगह पर छापामार कार्रवाई जारी है. वहीं आरोपी के खिलाफ पुलिस ने इनाम की राशि में बढ़ोतरी की है. वहीं उसके पोस्टर भी बड़नगर में चस्पा किए हैं.
रेप सहित कई मामले दर्ज : बड़नगर के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. पीड़ित महिला ने महिला करण मोरवाल के खिलाफ 376 और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया था. इस मामले में आरोपी करण मोरवाल की गिरफ्तारी भी हुई थी और उसे जेल भी जाना पड़ा था. उसके बाद जेल से जमानत पर वह बाहर आ गया. जिसके बाद वह अग्रिम जमानत के लिए चिकित्सालय प्रमाण पत्र लगाकर बड़नगर के हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट हुआ. ठीक वैसे ही दस्तावेज जमानत के लिए सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए प्रस्तुत किए थे, वहीं पुलिस द्वारा दस्तावेज की जांच करने के बाद अग्रिम जमानत के लिए लगाए गए दस्तावेज पूरी तरीके से फर्जी पाए गए.
महू जेल के अंदर घुसकर कुख्यात बदमाश की हत्या करने वाले दो बदमाशों को उम्रकैद
फर्जीवाड़े का भी केस लगा : जिला कोर्ट ने एमजी रोड थाने के अंतर्गत आने के कारण करण मोरवाल के खिलाफ एमजी रोड पुलिस ने 420 का मामला दर्ज किया गया. वहीं पूरे ही मामले में पुलिस आरोपी करण मोरवाल की तलाश में जुटी हुई है. बता दें आरोपी करण मोरवाल के खिलाफ पूर्व में 376 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं. उसके बाद एमजी रोड पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420, 67, 68 का अपराध दर्ज किया है, जिसमें दो आरोपी करण मोरवाल और डॉ. देवेंद्र स्वामी शामिल हैं. इनमें से एक आरोपी डॉ. देवेंद्र स्वामी की अग्रिम जमानत हो चुकी है तो वहीं आरोपी करण मोरवाल लगातार फरार चल रहा है. बता दें कि पूर्व में आरोपी पर 5000 की घोषणा की गई थी लेकिन अब जिस तरह से आरोपी फरार चल रहा है तो इनाम की राशि में बढ़ोतरी की गई है. (Badnagar Congress MLA's absconding son) (Increased reward on Karam Morwal)