ETV Bharat / state

बिजली कंपनियों के बकायादारों पर कुर्की की कार्रवाई - पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी एक्शन मोड

पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने इंदौर के संगम नगर जोन में बकायेदारों पर कुर्की की कार्रवाई की. दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बिजली बकाएदारों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी हरकत में आए.

Attachment action against defaulters, indore news,
बकायादारों पर कुर्की की कार्रवाई
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 10:23 PM IST

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को दौरे के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि बकाएदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए. इसी कड़ी में पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने बकायेदारों के खिलाफ एक बड़ी मुहिम की शुरुआत की. जिसके चलते एक के बाद एक कई बकायएदारों के यहां कुर्की की कार्रवाई की जा रही है. वहीं आने वाले समय में कई अन्य बकायेदारों पर भी इसी तरह कार्रवाई की जाएगी.

बकायादारों पर कुर्की की कार्रवाई
बीते दिनों मुख्यमंत्री से मिले निर्देशों के बाद पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. कई दिनों से बकायेदारों की सूची बनाकर उन्हें विभिन्न तरह से नोटिस भी जारी किए जा रहे थे. लेकिन बकायेदारों के द्वारा बकाया राशि जमा नहीं की जा रही थी. इसी कड़ी में आज इंदौर के संगम नगर जोन में क्षेत्र के बकायेदारों के यहां कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. संगम नगर जोन के कुशवाह नगर में एक कंपनी पर छापामार कार्रवाई की गई. बताया जा रहा है कि कंपनी संचालक के ऊपर लाखों रुपया बकाया था और कई बार उसे नोटिस जारी कर बकाए की राशि जमा करने के निर्देश भी दे दिए गए थे. लेकिन उसके बाद भी राशि जमा नहीं की जा रही थी. वहीं कंपनी पर कुर्की की कार्रवाई के दौरान लाखों रुपए की मशीनों को विभाग ने जब्त कर लिया.
  • 50 लाख रुपए है बकाया

पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि विभाग के तकरीबन संगम नगर जोन के कंपनी संचालकों के पास 50 लाख रुपए बकाया है. उनकी सूची भी बना दी गई है. जिन पर 1-2 लाख विभाग का बकाया है. उनको विभिन्न तरह के नोटिस जारी कर दिए है. बावजूद इसके बकायादार विद्युत वितरण कंपनी का बकाया जमा नहीं कर रहे हैं. कंपनी इन बकायेदारों को पहले नोटिस जारी करती हैं. उसके बाद भी यदि बकाए की राशि जमा नहीं की जाती तो उनकी संपत्ति को कुर्क किया जाता है.

बिजली कंपनियों की कर्जदार बनी मध्यप्रदेश सरकार, चुकाने हैं 14 हजार करोड़

  • कार्रवाई के दौरान लोगों ने जमा की राशि

विभाग के द्वारा जैसे ही कुर्की की कार्रवाई की जाने लगी वैसे ही कई दुकानदार विभाग के पास पहुंचे और अधिकारियों को चेक दिए. इस तरह से विभाग में तकरीबन 6 लाख रुपए की रिकवरी की. आने वाले समय में भी इसी तरीके से कार्रवाई की जाएगी.

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को दौरे के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि बकाएदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए. इसी कड़ी में पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने बकायेदारों के खिलाफ एक बड़ी मुहिम की शुरुआत की. जिसके चलते एक के बाद एक कई बकायएदारों के यहां कुर्की की कार्रवाई की जा रही है. वहीं आने वाले समय में कई अन्य बकायेदारों पर भी इसी तरह कार्रवाई की जाएगी.

बकायादारों पर कुर्की की कार्रवाई
बीते दिनों मुख्यमंत्री से मिले निर्देशों के बाद पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. कई दिनों से बकायेदारों की सूची बनाकर उन्हें विभिन्न तरह से नोटिस भी जारी किए जा रहे थे. लेकिन बकायेदारों के द्वारा बकाया राशि जमा नहीं की जा रही थी. इसी कड़ी में आज इंदौर के संगम नगर जोन में क्षेत्र के बकायेदारों के यहां कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. संगम नगर जोन के कुशवाह नगर में एक कंपनी पर छापामार कार्रवाई की गई. बताया जा रहा है कि कंपनी संचालक के ऊपर लाखों रुपया बकाया था और कई बार उसे नोटिस जारी कर बकाए की राशि जमा करने के निर्देश भी दे दिए गए थे. लेकिन उसके बाद भी राशि जमा नहीं की जा रही थी. वहीं कंपनी पर कुर्की की कार्रवाई के दौरान लाखों रुपए की मशीनों को विभाग ने जब्त कर लिया.
  • 50 लाख रुपए है बकाया

पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि विभाग के तकरीबन संगम नगर जोन के कंपनी संचालकों के पास 50 लाख रुपए बकाया है. उनकी सूची भी बना दी गई है. जिन पर 1-2 लाख विभाग का बकाया है. उनको विभिन्न तरह के नोटिस जारी कर दिए है. बावजूद इसके बकायादार विद्युत वितरण कंपनी का बकाया जमा नहीं कर रहे हैं. कंपनी इन बकायेदारों को पहले नोटिस जारी करती हैं. उसके बाद भी यदि बकाए की राशि जमा नहीं की जाती तो उनकी संपत्ति को कुर्क किया जाता है.

बिजली कंपनियों की कर्जदार बनी मध्यप्रदेश सरकार, चुकाने हैं 14 हजार करोड़

  • कार्रवाई के दौरान लोगों ने जमा की राशि

विभाग के द्वारा जैसे ही कुर्की की कार्रवाई की जाने लगी वैसे ही कई दुकानदार विभाग के पास पहुंचे और अधिकारियों को चेक दिए. इस तरह से विभाग में तकरीबन 6 लाख रुपए की रिकवरी की. आने वाले समय में भी इसी तरीके से कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.